Placeholder canvas

कुवैत में दिल का दौ’रा पड़ने से हुई भारतीय कामगार की मौ’त, परिवार पर टू’टा दु’खों का पहाड़

कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि यहाँ पर भारतीय कामगार की मौ’त हो गयी है। जिसके बाद इस शख्स के पा’र्थि’व शरीर को स्वदेश लाया गया और फिर उनका अंतिम सं’स्का’र किया गया।

जानकारी के अनुसार, जिस शख्स की कुवैत में मौ’त हुई थी उसका नाम गुरमीत कुमार ( 40 वर्षीय) था। व और ये शख्स 6 महीने पहले रोजगार के लिए कुवैत गया था। वहीं कुवैत में इस शख्स दिल का दौ’रा पड़ने से मौ’त हो गयी और इस बात की जानकारी इस शख्स के परिवार को कम्पनी ने दी। वहीं इसके बाद इस शख्स के श’व को स्वदेश उसके शहर लेकर आए गया जहां पर उसका अं’तिम सं’स्का’र किया गया।

कुवैत में दिल का दौ'रा पड़ने से हुई भारतीय कामगार की मौ'त, परिवार पर टू'टा दु'खों का पहाड़

 

वहीं गुरमीत कुमार के परिवार का उनकी मौ’त को लेकर कहना है कि वह लॉकडाउन से पहले कुवैत गया था और पिता के मौ’त के समय कुवैत से लौटा था। वहीं पिता की मौ’त के बाद लॉकडाउन लग गया और लॉकडाउन खुलने के बाद वो दोबारा 6 महीने पहले कुवैत चला गया और यहां उसकी मौ’त हो गयी।

इसी के साथ परिवार वालों ने कहा कि वो मौ’त की खबर सुनते ही पूरे इलाके में शो’क की लहर फैल गयी। वहीं गुरमीत कौर अपने पीछे पत्नी और 2 बच्चों को छोड़ कर चले गए।