Placeholder canvas

कुवैत में हा’दसे के दौरान भारतीय कामगार की हुई मौ’त, पीछे छोड़ गए पत्नी और 2 बच्चियां

कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि यहाँ पर एक भारतीय कामगार की मौ’त ट्राला पल’टने की वजह से हुई है।

जानकारी के अनुसार, ट्रा’ला प’लट’ने की वजह जिस भारतीय प्रवासी की मौ’त हुई है वो शख्स पंजाब के ब्लाक नूरपुरबेदी के गाँव गुरेसमाजरा का एक नौजवान था। वहीं गुरेसमाजरा के पूर्व सरपंच दरबारा सिंह ने बताया कि गाँव का नौजवान गुरमुख सिंह कुवैत में काम करता था और ये शख्स यहाँ पर ड्राइवरी करता था।

कुवैत में हा'दसे के दौरान भारतीय कामगार की हुई मौ'त, पीछे छोड़ गए पत्नी और 2 बच्चियां

 

वहीं सिंह ने बताया कि गत दिवस पर वह पानी से भरा ट्राला लेकर जा रहा था अचानक सं’तुल’न बिग’ड़’ने के कारण उसका ट्राला प’लट गया और हा’द’सा हो गया है इस शख्स की मौ’त हो गयी।

इसी के साथ जब गुरमुख सिंह की मौ’त की खबर परिवार वालों को हुई तो पूरे परिवार में ची’ख पु’का’र म’च गई। इसके साथ ही यहाँ पर इलाके में मा’त’म छा गया। वहीं अब इस शख्स के श’व को वापस लाने की मांग की जा रही है। मृ’त’क कामगार अपने पीछे पत्नी के अलावा 2 बच्चियां छोड़ गए हैंं।