Placeholder canvas

UAE में कोरोना की वजह से छूटी थी भारतीय प्रवासी की नौकरी, अब लगी 7.3 करोड़ रूपए की लॉटरी

किसकी किस्मत कब और कैसे बदलेगी ये कोई नहीं जानता है, जाहिर है कि अब आप भी सोच रहें होंगे की आखिर हम ऐसी बाते क्यों कर रहे है। बता दें कि हाल ही में UAE से बदलती किस्मत को लेकर एक ऐसी ही खबर सामने आई है। दरअसल UAE में रहने वाला एक भारतीय प्रवासी व्यक्ति, जिसने कोविद -19 महामारी के कारण अपनी नौकरी खो दी थी, अब उसने घर बैठे हुए करोड़ों की लॉटरी जीती है और बैठे बिठाए करोड़पति बन गया है।

UAE की राजधानी अबू धाबी में रहने वाला एक 30 साल भारतीय नागरिक नवनीत सजीवन (Navaneeth Sajeevan) दुबई ड्यूटी फ़्री मिलेनियम मिलियनेयर और फ़ाइनेस्ट सरप्राइज प्रमोशन में एक मिलियन डॉलर (भारतीय रूपए- 7,36,65,000.00 रुपए) जीत कर करोड़पति बन गए है।

UAE में कोरोना की वजह से छूटी थी भारतीय प्रवासी की नौकरी, अब लगी 7.3 करोड़ रूपए की लॉटरी

चार साल से अबू धाबी में रहने वाला सजीवन को कोरोना महामारी के दौरान बेरोजगार बना दिया गया है। उनका लास्ट वर्किंग डे 28 दिसंबर है और इसके बाद उन्हे संयुक्त अरब अमीरात में अपने आगे भविष्य के में क्या करना है उन्होंने इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया था।

हाल ही में उन्होंने खलीज टाइम्स को बताया “मैं एक छोटे से ब्रेक के लिए भारत वापस जा सकता हूं। हम लोग दो साल में भारत नहीं गए है ”। उन्होंने बताया की वो लॉटरी जीतने पर बहुत ही खुश और एक्साइटेड थे, उन्होंने अपनी ये खुशी अपने चार सहयोगियों और दोस्तों के साथ शेयर की।

उन्होंने आगे कहा कि “मैं अभी-अभी नौकरी के लिए इंटरव्यू से आया था और दुबई ड्यूटी फ़्री से यह कॉल आया, ये पूरी तरह अविश्वसनीय है।” 1999 में मिलेनियम मिलियनेयर प्रमोशन की शुरुआत के बाद से केरल में रहने वाला सजीवन 171 वां भारतीय नागरिक है, जिन्होंने इसमे इमान जीता है।

UAE में कोरोना की वजह से छूटी थी भारतीय प्रवासी की नौकरी, अब लगी 7.3 करोड़ रूपए की लॉटरी

भारतीय नागरिक दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर के टिकट खरीदारों की संख्या में सबसे अधिक हैं। सजीवन ने खलीज टाइम्स से कहा: “आमतौर पर, मैं हमेशा अबू धाबी बड़ा टिकट खरीदता हूं। मैं तीन साल से उन टिकटों को खरीद रहा हूं। इस बार, मैंने दो महीने तक बचत की और पहली बार दुबई ड्यूटी फ्री टिकट खरीदा। “