Placeholder canvas

अबू धाबी में इस दिन से शुरू होगा भारतीय PASSPORT नवीनीकरण आवेदन

कोरोना वायरस की वजह से सभी देशों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं अबू धाबी ने कोरोने वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय पासपोर्ट सेवाओं को निलंबित कर दिया था, लेकिन अब भारतीय दूतावास ने भारतीय पासपोर्ट सेवाओं को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है।

अबू धाबी में भारतीय दूतावास ने घोषणा करी है कि वह 15 जुलाई से अबू धाबी और अल ऐन में बीएलएस इंटरनेशनल सेंटरों में पासपोर्ट रीन्यू के आवेदनों पर सभी प्रतिबंध हटा देगा। जिसके बाद भारतीय लोग पासपोर्ट रीन्यू करने के लिए आवेदन कर सकते है। इस बात की जानकरी भारतीय दूतावास ने ट्वीट करके दी गयी है।

वहीं कोरोना वायरस के कारण बीएलएस इंटरनेशनल सेंटरों में गर्भवती महिलाओं, वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है और  12 वर्ष से कम उम्र के बच्चो  को केंद्रों में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने से छूट दी गई है।

भारतीय दूतावास ने बुधवार को ट्वीट किया, “सभी आवेदकों से अनुरोध किया जाता है कि वे स्थानीय नियमों और विनियमों के अनुसार उचित सामाजिक दूरी के मानदंडों को बनाए रखें और बीएलएस केंद्रों का दौरा करते समय फेस मास्क और दस्ताने पहनें।”

अबू धाबी में इस दिन से शुरू होगा भारतीय PASSPORT नवीनीकरण आवेदन

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से दुनिय्बह्र के देशों में 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है वहीं अबू धाबी में भी कोविद -19 के संक्रमण को रोकने के लिए सभी केंद्रों पर भारतीय पासपोर्ट सेवाओं को मार्च में निलंबित कर दिया गया था।

लेकिन अब UAE में लॉकडाउन खुल गया है जिसके बाद से यहाँ पर सभी चीजे सामान्य ररूप से शुरू हो गयी है। इसी के साथ यहां पर भारतीय पासपोर्ट सेवा भी खुल गयी है।