Placeholder canvas

दुबई में भारतीय ने मचाया हड़कम्प, करोड़ो की ठगी करके Repatriation Flight से भागा भारत

संयुक्त अरब अमीरात में लगभग 50 से ज्यादा इंडस्ट्रियलिस्ट को 1.6 मिलियन डॉलर का कथित तौर पर चूना लगाकर एक भारतीय नागरिक वंदे भारत मिशन की फ्लाइट से हैदराबाद वापस लौट आया है। हाल ही में गल्फ न्यूज में छपी इस खबर के मुताबिक, ठगी में मुख्य आरोपी अशोक यारिआवा है। जो वंदे भारत मिशन की स्पेशल फ्लाइट के तहत 11 मई को UAE की राजधानी अबु धाबी से 170 भारतीय नागरिकों के साथ भारत हैदराबाद वापस लौट आया था।

खबर की मानें तो धोखे बाज रॉयल लक फूडस्टफ ट्रेडिंग के ऑनर 36 साल के योगेश ने अबु धाबी के कई बिजनेस को आगे की डेट के साथ एक चेक देकर 60 लाख दिरहम यानी 1.6 मिलियन डॉलर के सामनों की खरीददारी की और फिर वंदे भारत मिशन की स्पेशल फ्लाइट में बैठकर वापस भारत भाग आया।

दुबई में भारतीय ने मचाया हड़कम्प, करोड़ो की ठगी करके Repatriation Flight से भागा भारत

बता दें कि 36 साल के धोखे बाज योगेश ने रॉयल लक फूडस्टफ ट्रेडिंग के ऑनर के नाम पर बेकार चेक देकर मास्क, सेनेटाइजर, मेडिकल ग्लावस जिनकी कीमत करीब DH5,00,000 है, इसके साथ उसने चावल और मेवे खरीदे जिसकी कीमत DH3, 93, 000 है, इसके अलावा उसने टूना, पिस्ता और केसर भी खरीदा था जिसकी कीमत DH3,00,725 है। जब अबु धाबी के इन बिजनेस मैन को अपने साथ हुए धोखे एहसास हुआ तो उन्होंने बिना किसी देरी के योगेश के खिलाफ बर दुबई थाने में अपनी शिकायात दर्ज करवाई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UAE के आबू धाबी में रह रहे योगेश अशोक यरियावा ने रॉयल लक फूडस्टाफ ट्रेडिंग नाम से एक कंपनी को रजिस्टर करवाया। जिसके बाद वो UAE के वेंडर को DH6,000,000 यानी भारतीय 12 करोड़ रुपए का चुना लगाकर भारत वापस आ गया। खबरों से पता चला है कि धंधलेबाज योगेश का अनिवार्य दो हफ्ते का क्वारंटाइन टाइम भी 25 मई को खत्म हो गया है। फिलहाल वो इस समय हैदराबाद में गुमनाम हो गया है।