Placeholder canvas

दुबई, अबूधाबी समेत पूरे अमीरात से भारतीय कामगार भेज सकते हैं पैसा, पहले से ज्यादा मिल रहा हैं रेट

अमेरिकी चुनाव के परिणाम में अनिश्चितता बरकरार होने की वजह से मौजूदा समय में भारतीय रूपए पर कमजोर हुआ है और यह पिछले दो महीने में सबसे कमजोर बीते बुधवार को दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार, भारतीय रुपया 74.88 के निचले स्तर पर पहुंच गया। भारत में लगभग 3:15PM बजे, रुपया 74.80 के ग्रीनबैक पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर रुपए की कीमत दिरहम के मुकाबले देखी जाए तो यह 20.41 के निचले स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में अगर दुबई, अबूधाबी, शारजाह समेत पूरे अमीरात से भारतीय कामगार अगर पैसा भेजते हैं तो ज्यादा बेहतर रेट मिलेगा।

दुबई, अबूधाबी समेत पूरे अमीरात से भारतीय कामगार भेज सकते हैं पैसा, पहले से ज्यादा मिल रहा हैं रेट

वहीं इस पूरे मामले पर Edelweiss Securities के Forex and Rates के प्रमुख Sajal Gupta ने कहा है कि बाजार अमेरिका के राष्ट्रपित पद के लिए हो रहे चुनाव के देरी को पंसद नहीं कर रहा है। यही वजह है कि इसका नुकसान बाजार को देखना पड़ रहा है, हालांकि कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन जीतता है, लेकिन स्पष्ट जीत के बाद दो सप्ताह के समय में अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने की उम्मीद है।

वहीं दूसरी तरफ Millwood Kane International के Founder and CEO Nish Bhatt ने कहा है कि “अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम पर स्पष्टता की कमी ने बहुत अनिश्चितताएं पैदा की हैं। वहीं वैश्विक इक्विटी और मुद्रा बाजार ने इसके अनुसार प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अमेरिकी डॉलर की मजबूती के साथ, भारतीय रुपये में गिरावट देखी गई, क्योंकि यह 75 डॉलर प्रति अमेरिकी डॉलर के महत्वपूर्ण अंक की ओर फिसल गया।”

आपको बता दें, डॉलर के कीमत में बदलाव होने पर भारतीय रूपये की कीमत में भी बदलाव होता है और इसके कारण UAE से भारत पैसे भेजने वालो को बड़ा फायदा होता है।