Placeholder canvas

50 दिनों तक Dubai airport पर फंसे थे दो भारतीय जुड़वां, आज लौंटेंगे INDIA; भारतीय मिशन के जरिए हुआ मुमकिन

कोरोना वायरस के कारण सभी देशों में लॉकडाउन लगाया गया है। ताकि इस वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। इस लॉकडाउन की वजह से खाड़ी देशों में कई लाख भारतीय नागरिक फंसे हुए है। इस सभी लोगों को वापस लाने के भारत सरकार ने भारतीय मिशन शुरू किया है जिसके तहत सभी लोगों को वापस अपने देश लाया जाएगा। वहीं इस बीच दो जुड़वां भारतीय नागरिक ऐसे है जो 50 दिनों से दुबई एअरपोर्ट में फंसे हुए थे। जिसके बाद अब ये दोनों अपने देश लौटने वाले है।

दरअसल, 7 मई से भारतीय मिशन शुरू हो रहा है वहीं इस मिशन एक तहत एयर इंडिया की पहली फ्लाइट दुबई से केरल के कोझीकोड के लिए उडाने भरेगी। वहीं इस फ्लाइट में 170 यात्री शामिल होंगे जिनमे दो जुड़वां भारतीय नागरिक जैक्सन और बेन्सन एंड्रयूज भी है। जब भारत ने घोषणा की वह 7 मई से विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों का प्रत्यावर्तन अभियान शुरू करेगा। तब इन दोनों ने भी भारत जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा दिया था ।

50 दिनों तक Dubai airport पर फंसे थे दो भारतीय जुड़वां, आज लौंटेंगे INDIA; भारतीय मिशन के जरिए हुआ मुमकिन

मंगलवार को इन जुड़वां भारतीय नागरिक जैक्सन और बेन्सन एंड्रयूज को दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास की स्वदेश लौटने का ई-मेल मिला। जिसके बाद ये दोनों 50 दिनों के बाद आज अपने देश के लिए रवाना होंगे। जैक्सन ने खलीज टाइम्स को बताया कि “हमें मंगलवार को वाणिज्य दूतावास से पत्र मिला। हमारी उड़ान टिकटों की एक कॉपी हमें भी भेजी गई है।”

 

तिरुवनंतपुरम केरल के बेन्सन और जैक्सन लिस्बन में काम कर रहे थे और वो दुबई से होकर गुजर रहे थे। वहीं इस बीच भारत ने लॉकडाउन की घोषणा की और सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को स्थगित कर दी गयी और इस वजह से ये दोनों एअरपोर्ट पर ही फंस गये।

50 दिनों तक Dubai airport पर फंसे थे दो भारतीय जुड़वां, आज लौंटेंगे INDIA; भारतीय मिशन के जरिए हुआ मुमकिन

ये दोनों जुड़वां भाई दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के अंदर करीब 50 दिनों से फंसे हुए थे पहले 10 दिनों तक ये दोनों हवाई अड्डे के बेंच पर सो रहे थे। जिसके बाद हवाई अड्डे के अधिकारियों और वाणिज्य दूतावास ने हवाई अड्डे के अंदर इनके लिए होटल के कमरे की व्यवस्था की। वहीं अब कल ये दोनों भारत के लिए रवाना होंगे।

आपको बता दें, संयुक्त अरब अमीरात से अभी तक भारत जाने के लिए 2 लाख से ज्यादा भारतीय नागरिकों ने घर लौटने के लिए का डेटा एकत्र करने वाले वेब पोर्टल पर पंजीकरण कराया है।