Placeholder canvas

दुबई में हुई भारतीय कामगार की मौ’त, घरवालों ने करी श’व वापस लाने की मांग

दुबई में काम करने एक भारतीय प्रवासी कामगार की मौ’त ही गयी है। जिसके बाद अब इस शख्स के श’व वापस भारत लाने की माँग की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, जालंधर के लद्देवाली के रहने वाले बलजीत सिंह काम के सिलसिले में दुबई गये थे जिसके बाद 29 जनवरी को दुबई में दिल का दौ’रा पड़ने से मौ’त हो गई थी।

दुबई में हुई भारतीय कामगार की मौ'त, घरवालों ने करी श'व वापस लाने की मांग

वहीं जालंधर के लद्देवाली के रहने वाले बलजीत सिंह के पिता मोहन सिंह ने कहा अपने बेटे के नि’ध’न को लेकर कहा है कि उनके चार बेटे हैं और बलजीत सिंह तीसरे नंबर का बेटा है। वहीं उन्होने ये भी बताया कि बलजीत पिछली पांच से दुबई में ड्राइवर का काम करता था और इस ड्राइवर का काम करने के लिए वो दुबई गया था लेकिन 29 जनवरी को दिल का दौ’रा पड़ने से उसकी मौ’त हो गई और अब उसके स्वजन प्रशासन से श’व को जालंधर लाने की मांग कर रहे हैं।

आपको बता दें, कई सारे भारतीय लोग UAE में काम करने के लिए जाते हैं और ये लोग यहां पर ज्यादा पैसा कमाने की वजह से जाते हैं।