Placeholder canvas

दिल्ली, लखनऊ समेत भारत के इन 5 शहरों के लिए IndiGo ने की नए उड़ान की घोषणा, 7 अक्टूबर से ओमान से होंगी संचालित

कोरोना कहर के बीच हाल ही में ओमान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने घोषणा करी है कि भारत और ओमान के बीच एयर बबल समझौता हुआ है। वहीं इस समझौते के तहत ओमान और भारत के 11 जगहों के लिए प्रति सप्ताह 10,000 यात्रियों को उड़ान भरने के लिए सहमति बनी है। वहीं इस एयर बबल समझौते के तहत भारत की कम लागत वाली वाहक इंडिगो ने एक बड़ी घोषणा करी है।

दरअसल, एयर बबल समझौता के तहत इंडिगो एयरलाइन्स ने भारत और ओमान के बीच उड़ानों की घोषणा करी है। इंडिगो द्वारा परिचालित प्रारंभिक उड़ान अनुसूची के अनुसार, 7 अक्टूबर, 2020 से इन उड़ानों का संचालन शुरू कर देगा और इंडिगो ये उड़ानें मस्कट, ओमान से भारत के दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, मुंबई, हैदराबाद और कोच्चि को जोड़ेगी। इस दौरान यात्री भारत की यात्रा कर सकते हैं। इतना ही नहीं, ओमानी निवासी और रेजिडेंस कार्ड होल्डर भारत से वापस ओमान के लिए यात्रा कर सकते हैं, हालांकि यात्रा के दौरान उनके पास पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट होना आवश्यक रहेगा।

दिल्ली, लखनऊ समेत भारत के इन 5 शहरों के लिए IndiGo ने की नए उड़ान की घोषणा, 7 अक्टूबर से ओमान से होंगी संचालित

इन फ्लाइट्स की टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेंगी, यानि जो भारतीय प्रवासी या कामगार ओमान स्थित भारतीय दूतावास से रजिस्ट्रेशन करवाये हुए हैं और यात्रा के सभी शर्तों को पूरा करते हैं। वे ऑनलाइन या फिर किसी भी एजेंट के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही भारत की यात्रा के दौरान सभी यात्रियों के पास कोरोना टेस्ट का निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य है।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत विदेशों के लिए उड़ाने संचलित कर रही है। इन उड़ानों के जरिये विदेशों में फंसे हुए लोग वापस स्वदेश लौट रहे हैं।