Placeholder canvas

सोना तस्कर की मदद करने वाला एयरलाइंस कर्मी गिरफ्तार, कस्टम ऑफिसर्स ने ऐसे पकड़ा पूरा खेल

इंदिरा गाँधी एअरपोर्ट पर एक एयरलाइंस कर्मचारी की गिरफ्तारी हुई है और उसकी ये गिरफ्तारी उसके द्वारा की जाने वाली मदद को लेकर एयरपोर्ट के कस्टम डिपार्टमेंट ने करी है।

एयरपोर्ट कस्टम के वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 23 नवंबर को अबू धाबी से एतिहाद एयरलाइंस की उड़ान टर्मिनल-3 पर आई थी। इससे उतरे एक सं’दिग्ध भारतीय को कस्टम ने रोक लिया। जांच करने पर उसके पास कुछ नहीं मिला। लिहाजा कड़ाई से पूछताछ करी तो उसने बताया कि वह अपने साथ 1480 ग्राम भार का सोने का पेस्ट लेकर आया है। पेस्ट के दो पैकेट को उसने विमान के शौचालय में छुपा दिया है। जिसके बाद कस्टम ने इन पैकेट की तलाश करी, लेकिन वह विमान में नहीं मिला।

सोना तस्कर की मदद करने वाला एयरलाइंस कर्मी गिरफ्तार, कस्टम ऑफिसर्स ने ऐसे पकड़ा पूरा खेल

इसी दौरान एयर इंडिया सैट्स का एक कर्मी उस पैकेट को एयरपोर्ट से बाहर ले जाता दिखा। जिसके बाद उसे कस्टम ने पकड लिया और सोने का पेस्ट के पैकेट को भी जब्त कर लिया। वहीं पैकेट में पाया कि इस पैकेट में दो सोने के बिस्कुट है। जिसकी जानकारी सोना तस्कर करने वाले शख्स ने दी थी।

जानकारी के अनुसार, इंदिरा गाँधी एअरपोर्ट पर ये तस्कर कई बार देश से विमान के शौचालय में सोना छुपाकर लाता था। इसके बाद एयरलाइंस कर्मचारी उस सोने को कस्टम की नजरों से बचाकर एयरपोर्ट के बाहर निकाल देता था और फिर दोनों ही मिलकर इस सोने से मिले पैसो का बंटवारा कर देते थे। लेकिन इस बार ये दोनों पकडे गये।

आपको बता दें, सोने की तस्करी करन एक बहुत बड़ा आरोप है और इस तस्करी के ममाले में जुर्मना के साथ जेल भी हो सकती है। लेकिन इसके बाद भी विदेशों से सोने की तस्करी की जाती है और अभी तक ऐसे कई सारे मामले सामने आ चुके हैं।