Placeholder canvas

पत्नी के नाम पर लिया टिकट, पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहन किया सफर, पकड़े जाने पर निकला कोरोना संक्रमित

इंडोनेशिया से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल एक शख्स ने फ्लाइट में सफर करने के लिए अपनी पत्नी का पहचान पत्र दिखाकर टिकट लिया। इतना ही नहीं उसने अपना चेहरा बुर्का से छिपा दिया था, ताकि कोई पहचान नहीं सके, लेकिन इन सबके बावजूद वो पकड़ा गयाा।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स अपनी पत्नी के पहचान पत्र पर उसके नाम का टिकट लिया। फिर उसका बुर्का पहन फ्लाइट में चढ़ गया, लेकिन इन सबके बावजूद उसकी चोरी पकड़ी गई।

पत्नी के नाम पर लिया टिकट, पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहन किया सफर, पकड़े जाने पर निकला कोरोना संक्रमित

सीएनएन के अनुसार, एक फ्लाइट अटेंडेंट ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसने अपने चेहरे को ढकने के लिए नकाब पहने हुए आदमी को हवाई जहाज के बाथरूम में जाते देखा। कुछ मिनट बाद पुरुषों के कपड़ों में बाहर आया। इस बात की सूचना हवाई अड्डे के अधिकारियों को दी गई। वहीं जब फ्लाइट ने एयरपोर्ट पर उतरा तो शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं नियमानुसार, गिरफ्तार किए गए शख्स की जब कोविड-19 परीक्षण किया गया, तो उन्हें एक पॉजिटिव टेस्ट रिजल्ट मिला। इसके बाद उस शख्स को सेल्फ आइसोलेट करने का आदेश दिया गया है। पुलिस ने कहा है कि जैसे ही वह ठीक हो जाएगा, वे उसके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए आगे की कार्रवाई करेंगे।

पत्नी के नाम पर लिया टिकट, पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहन किया सफर, पकड़े जाने पर निकला कोरोना संक्रमित

वहीं कोविड -19 टास्क फोर्स के ऑपरेशनल हेड मुहम्मद आरिफ गनी ने सीएनएन को जानकारी दी गई कि “हवाई अड्डे ने व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण पहने हुए आदमी को निकालने के लिए तुरंत टर्नेट सिटी कोविड -19 हैंडलिंग टास्क फोर्स टीम से संपर्क किया और फिर उसे एम्बुलेंस में उसके घर आइसोलेट करने के लिए ले जाया गया, जहां वह टास्क फोर्स के अधिकारियों द्वारा जांच किया जाएगा।

गौरतलब है कि इस वक्त कोरोना का कहर इंडोनेशिया में जारी है। देश में एक दिन में करीब 50 हजार कोरोना के नए केस दर्ज हो रहे हैं।