Placeholder canvas

विदेश जाना चाहते हैं तो अभी करना होगा और इंतजार, 31 जुलाई तक International Flight सस्पेंड

भारत इस समय कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है और इस कोरोना वायरस के कारण विदेश जाने वाले लोगों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, भारत सरकार ने 31 जुलाई तक शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

31 जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर जारी रहेगा प्रतिबंध 

जानकारी के अनुसार, बुधवार को DGCA की ओर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को लेकर एक अपडेट दिया गया और इस अपडेट में कहा गया कि 31 जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध रहेगा।

इसी के साथ DGCA ने यह जानकारी दी है कि फ्लाइट प्रतिबंध से उन उड़ानों पर छूट मिलेगी, जिन्हें DGCA से अनुमति मिली हुई है। इसके अलावा कार्गो उड़ानें भी जारी रहेंगी। वही ट्रैवल बबल वाली सभी शेड्यूल फ्लाइट्स भी चालू रहेंगी।

इसी के साथ कुछ निश्चित देशों के साथ ‘एयर बबल’ समझोते के तहत फ्लाइट्स संचलित होंगी। वहीं भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, केन्या, भूटान और फ्रांस समेत कुल 24 देशों के साथ भारत ने ऐसा करार किया है। एयर बबल पैक्ट के तहत दो देशों के बीच स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट्स सीधे उनके ही शहरों के बीच संचालित देने की मंजूरी मिलती है।

आपको बता दें, कोरोना संकट की शुरुआत के समय में ही भारत सरकार ने 23 मार्च, 2020 से इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक लगा दी थी। लेकिन मई 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट्स चल रही हैं। साथ ही भारत सरकार घेरलू उड़ाने भी संचलित कर रही है।