Placeholder canvas

इस्लामिक नव वर्ष के मौके पर दुबई में हुई मुफ्त पार्किंग की घोषणा, जारी किया मेट्रो और बस का नया समय

कोरोना कहर के बीच इस्लामिक नव वर्ष शुरू होने वाला है। वहीं इस इस्लामिक नव वर्ष के मौके पर सड़क और परिवहन प्राधिकरण ने एक बड़ी घोषणा करी है।

दरअसल, इस इस्लामिक नव वर्ष के शुरू होने के मौके पर सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कर्मचारी के लिए रविवार, 23 अगस्त को एक दिन की छुट्टी दी गयी है और सोमवार, 24 अगस्त को फिर से काम पर लौटेंगे। वहीं इस बीच सड़क और परिवहन प्राधिकरण ने घोषणा करते हुए कहा है कि हिजरी नव वर्ष 1442 की छुट्टी के कारण रविवार 23 अगस्त को दुबई में पार्किंग नि: शुल्क होगी लेकिन बहु-मंजिला पार्किंग नि: शुल्क नहीं होगी।

इस्लामिक नव वर्ष के मौके पर दुबई में हुई मुफ्त पार्किंग की घोषणा, जारी किया मेट्रो और बस का नया समय

 

इसी एक साथ प्राधिकरण ने ये भी कहा कि मेट्रो रेड लाइन स्टेशन रविवार 5am बजे से मध्यरात्रि तक संचालित होंगे, जबकि ग्रीन लाइन स्टेशन 5:30 am बजे से 12 बजे रात्रि तक सक्रिय रहेंगे।

 

आपको बता दें, इस्लाम मजहब में मोहर्रम के महीने की पहली तारीख से इस्लामी नया साल यानी नया हिजरी सन्‌ शुरू होता है। वहीं इस वर्ष मुहर्रम का महीना 20 अगस्त से शुरू हो रहा है। रमजान के बाद यह महीना बहुत पवित्र माना जाता है और 18 सितंबर को यह समाप्त हो जाएगा। वहीं इस महीने की 10 वीं तारीख को मुहर्रम मनाई जाती है। इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत के गम में मुहर्रम का त्योहार मनाया जाता है।