Placeholder canvas

Jazeera Airways ने की KD39 में भारत के इन 4 शहरों के लिए उड़ानों की घोषणा, जानिए पूरी डिटेल

जज़ीरा एयरवेज ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा भारत के 4 जगहों के लिए उड़ानों को शुरू करने और कम किराए में उड़ानों की पेशकश करने को लेकर है। जानकरी के अनुसार, जज़ीरा एयरवेज ने भारत के 4 राज्यों हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई के लिए उड़ानों को संचालित कर रही है और इन उड़ानों का किराया केडी 39 से शुरू हो रहा है।

इसी के साथ जज़ीरा एयरवेज अन्य एशियाई और खाड़ी शहरों के लिए कम किराए की उड़ानों की भी पेशकश कर रही है जज़ीरा एयरवेज की कोचीन, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, काठमांडू, ढाका, लाहौर, दोहा, दुबई, मस्कट, अम्मान, इस्तांबुल, जेद्दा, रियाद और दम्मम के लिए उड़ानें उपलब्ध हैं। वहीं अधिक जानकारी के लिए सेल्स टीम से संपर्क किया जा सकता है और sales@jazeeraairways.com पर ईमेल करके संपर्क किया जा सकता है। वहीं जज़ीरा एयरवेज ने एक पोस्ट शेयर करके इन उड़ानों की और  टिकट किराए की भी जानकारी दी है।

Jazeera Airways ने की KD39 में भारत के इन 4 शहरों के लिए उड़ानों की घोषणा, जानिए पूरी डिटेल

वहीं जज़ीरा एयरवेज ने सभी यात्रियों को सलाह दी है कि वे बोर्ड पर यात्रा करते समय सरकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए सुरक्षा एहतियाती उपायों का पालन करें। साथ ही यात्रियों से अनुरोध है कि आने वाले देशों में COVID-19 के नियमों और विनियमों का पालन करें।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से कई देशों ने अन्तराष्ट्रीय उड़ाने बंद कर दी थी। वहीं इस वायरस की वजह से अभी तक 15 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 5 करोड़ से ज्यादा ओग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है। लेकिन अब अन्तराष्ट्रीय उड़ाने शुरू हो गयी है जिसके बाद सभी देशों की एयरलाइन्स एक के बाद एक नई उड़ानों की घोषणा कर रही है। साथ ही कई सारे ऑफर की भी पेशकश कर रही है।