Placeholder canvas

सऊदी अरब के राजा सलमान ने ‘आमिर शेख सबा’ के लिए दो पवित्र मस्जिदों में करायी नमाज़

कुवैत के आमिर शेख सबा अल अहमद अल जाबेर अल सबाह का मंगलवार को 91 साल की उम्र में नि’धन हो गया। उनकी मौ’त के बाद हर कोई अपने अपने तरीके से उन्हें श्र’द्धांजलि दे रहा है।

हाल ही में UAE में दुबई के बुर्ज खालीफा पर उन्हें श्र’द्धांजलि दी गई थी। वहीं अब सऊदी अरब की दो प्रसिद्ध पवित्र मस्जिदों के कस्टोडियन राजा सलमान बिन अब्दुल अजीज ने हाल ही में एक बड़ा निर्देश दिए है। जिसके तहत सऊदी अरब के मगरिब की नमाज़ के बाद दो पवित्र मस्जिदों में कुवैत के आमिर शेख सबा अल अहमद की आ’त्मा की शां’ति के लिए प्रार्थना की जाएगी।

सऊदी अरब के राजा सलमान ने ‘आमिर शेख सबा’ के लिए दो पवित्र मस्जिदों में करायी नमाज़

जानकारी के लिए बता दें कि कुवैत के राज घराने के लिए संवेदना और इस दुनिया को अलविदा कह कर जा चुके आमिर शेख के लिए सोशल मीडिया पर लगातार शो’क और श्र’द्धांजलि वाले मैसेज सामने आए रहे है।’

बीते दिन बुधवार को कुवैत के आमिर शेख नवाफ अल अहमद अल जबर अल सबा को कुवैत की नेशनल असेंबली के सामने कुवैत राज्य के 16वें आमिर बनने की शपथ ली थी। शेख नवाफ अल अहमद ने अपने शपथ ग्रहण के दौरान कहा कि “मैं सर्वेोच्च अल्लाह की तरफ से संविधान और राज्य के कानूनो का पूरे सम्मान के साथ पालन करूगा, लोगों को उनकी आजादी, हितो और प्रोपर्टी की रक्षा करने और देश की आजादी और उसकी क्षेत्रिय अखंडता की रक्षा करने की शपथ लेता हूं। ”

बता दें कि बुधवार को ही दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर कुवैत के दि’वगंत आमिर शेख सबा अल अहमद अल जाबेर अल सबाह की काले और सफेद रंग की छवि बनाकर इमारत पर पेश की और ऐसा करके दुबई ने उन्हें श्र’द्धांजलि दी है। बुर्ज खलिफा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है।