Placeholder canvas

Paypal UAE के बारे में जानिए पूरी जानकारी

अमेरिकी कंपनी पेपल दुनिया की सबसे बड़ी कंपियों में से एक है। ये कंपनी दुनिया में ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम के संचालन का काम करती है। PayPal ट्रेडिशनल पेपर मेथड जैसे की चेक, मनी ऑडर जैसे कामों के लिए इलेक्ट्रॉनिक ऑप्शन के रूप में काम किया करती है।

अगर आम शब्दों में कहे तो PayPal एक पब्लिक बिजनेस है, जो कि एक फाइनेंसियल साइट के रूप में लोगों का काम आसान करता है।PayPal दुनिया की बहुत सारी भाषाओं में उपलब्ध है। पेपल साइट की खोज या स्थापना साल 1998 के दिसंबर महीने में कन्फिनिटी के तौर पर हुई थी।

जिसके बाद साल 2000 के मार्च महिने में एक ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी X.COM के साथ अपनी कॉन्फिनिटी को मर्ज किया गया था। दुनिया भर में इस्तेमाल होने के बाद अब पेपल UAE में भी आ गया है। इसका साफ मतलब ये है कि अब UAE में भी PayPal उपलब्ध है।

अब UAE में भी PayPalका इस्तेमाल किया जाने लगा है। जैसा कि आपको पहले भी बताया गया हैं कि पेपल का इस्तेमाल ऑनलाइन मनी ट्रांजेक्शन के लिए किया जाता है। UAE में लोग पेपल की मदद से अपनी ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है, इसके अलावा वो कही भी किसी को ऑनलाइन पैसे भी ट्रांसफर कर सकते है। बता दें कि पेपल से पेमेंट करने को काफी सुरक्षित और आसान तरीका माना जा रहा है।

पेपल की साइट से आप अमीरात में भी पैसे का लेन देन कर सकते है। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि अमीरात को आपका पेमेंट मेथड का बारे में नहीं बताता है। UAE में लोग अपने वीजा और क्रेडिट कार्ड की सहायता से पेपल के 3 तरह के अकाउंट बना सकते है। पेपल में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले पेपल की साइट को ओपन करना होगा, जहां पर आपको एड्रेस बार पर क्लिक करना है और वहां पर Paypal.com टाइप करके। वहीं अपनी स्टेप बाय स्टेप अपनी सारी डिटेल भरनी है, और फिर अकाउंट ओपन कर लेना है।