Placeholder canvas

अगर पहली बार जा रहे हवाई यात्रा पर तो जान लें ये सभी जानकारी, नहीं होगी कोई परेशानी!

कई लोग ऐसे होते हैं जो पहली बार हवाई यात्रा करते हैं। वहीं इस यात्रा के दौरान उन्हें फ्लाइट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। ऐसे में इस पोस्ट के जरिये हम आपको हवाई यात्रा को लेकर सभी जानकारी देने जा रहे हैं।

आपको हवाई यात्रा को लेकर सभी जानकारी

टिकट बुकिंग

टिकट बुकिंग के समय इस बात का ध्यान रखें कि आप जो भी मोबाइल नंबर  एयरलाइन कंपनी को दे रहे हैं वो नंबर चालू हो ताकि आपकी फ्लाइट लेट होती है या रीशेड्यूल होती है तो आपको सारे अपडेट्स समय पर मिलते रहेंगे।

जरुरी दस्तावेज 

टिकट की हार्ड कॉपी और एक पहचान पत्र लेकर एयरपोर्ट पर जाएँ।पहचान पत्र के रूप में आपके पास आधार, पैन या पासपोर्ट होना आवश्यक है. वहीं टिकट और पहचान पत्र के मिलान के बाद ही आपको एयरपोर्ट परिसर के अंदर जा सकते हैं। वहीं टिकट को सॉफ्ट कॉपी को भी आप अपने साथ कैरी कर सकते हैं।

समय का रखें ध्यान 

एयरपोर्ट पर तमाम प्रक्रियाओं को पालन करते हुए समय का ध्यान रखें। अपनी फ्लाइट के निर्धारित समय से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे। वहीं इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए चेकिंग और इमिग्रेशन कि वजह से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे।

बैग को बैगेज काउंटर पर दें

अगर पहली बार जा रहे हवाई यात्रा पर तो जान लें ये सभी जानकारी, नहीं होगी कोई परेशानी!

एयरपोर्ट परिसर के अंदर दाखिल होने के साथ ही अपनी एयरलाइन का काउंटर खोजें और वहाँ जाकर अपनी टिकट दिखाते हुए बोर्डिंग पास लें, इसी के साथ अगर आपके पास लगेज है तो उसे काउंटर पर ही जमा करा दें। वो लगेज वहीं से सीधे प्लेन तक पहुँच जाएगा।

गंतव्य एयरपोर्ट पर

जब आप गंतव्य एयरपोर्ट पर पहुँच जाएंगे तो उस दौरान आपको आपकी फ्लाइट में मौजूद अटेंडेंट इस बात की जानकारी दे देगा कि आपका लगेज किस बेल्ट पर मिलेगा। ऐसे में आप उस बेल्ट के पास जाकर अपने सामान की पहचान करते हुए उसे उठा लें। इस तरह आपकी यात्रा पूरी हो जाएगी।