Placeholder canvas

जानें क्या है कोरोना का नया स्ट्रेन, जिसके डर से कई देशों ने बंद कर दिए अपने बॉर्डर और उड़ानें

जब से कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आया तब से ही पूरी दुनिया में इसकों लेकर काफी ह’ड़कंप मंच गया है। मालूम हो कि कोरोना वायरस का ये नया स्ट्रेन ब्रिटेन में पया गया है। UK के ब्रिटेन में मिला ये कोरोना का नया स्ट्रेन VUI-202012/01 पहले के वायरस से बहुत ही ज्यादा खतरनाक और इंफेक्टेंड बताया जा रहा है।

वहीं हैल्थ ऑफिसर्स ने बताया है कि कोरोना वायरस का ये नया स्ट्रेन पहले के वायरस के मुकाबले 70 % ज्यादा तेजी से फैल रहा है। जैसें ही ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन VUI-202012/01 के बारे में पता तो दुनिया के कई देशों ने यूनाइटेड किंगडम से आने और वहां जाने वाली सभी फ्लाइट्स सर्विस पर बैन लगा दिया है।

खबरो से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना का ये स्ट्रेन इसी साल सितंबर के महीने में UK के अंदर पहली बार पाया गया था। कहा तो ये भी जा रहा है कि ये स्ट्रेन अब तक सबसे तेज फैलने वाला स्ट्रेन है। फिलहाल इस नए स्ट्रेन के बारे में अभी तक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और नीदरलैंड्स ने ही कुछ खास जानकारियां इकट्ठी की है।

जानें क्या है कोरोना का नया स्ट्रेन, जिसके डर से कई देशों ने बंद कर दिए अपने बॉर्डर और उड़ानें

ब्रिटेन के अलावा कुछ समय पहले इटली और साउथ अफ्रिका में भी इस नए स्ट्रेन से जुड़े कु छ नए मामले सामने आए थे। वहीं अब ब्रिटेन में ये वायरस तेजी से फैल रहा है। इस नए कोरोना स्ट्रेन के फैलाव के बारे में ब्रिटेन का ये कहना है कि वायरस के नया स्ट्रेन पर कंट्रोल अब खोता ही जा रहा है।

वहीं स्पेशलिस्ट का कहना है कि जब तक वायरस के इस नए स्ट्रेन को लेकर चीजे पूरी तरह साफ नहीं हो जाती है, तब तक लोगों का सावधनी बरतना ही सबसे अच्छा उपाय है। भारत समेत सऊदी, जर्मनी, नीदरलैंड्स, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड, इटली, कुवैत और बुल्गेरिया जैसे कई देशों ने यूनाइटेड किंगडम से आवाजाही करने वाली सभी कॉमर्शियल और प्राइवेट फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है।