Placeholder canvas

Kuwait: क्वारंटाइन नियम लागू होने के बाद कुवैत एअरपोर्ट पर आई महज 2 फ्लाइट, सिर्फ 2 लोगों ने किया देश में प्रवेश

कुवैत से एक बड़ी खबर समाने आई है खबर है कि कुवैत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बहुत शांत रहा और ये सब (केआईए) विदेश से लौटने वाले नागरिकों पर एक संस्थागत क्वारंटाइन वाले नियम को लागू करने के बाद हुआ है।

दरअसल, कुवैत ने घोषणा करी थी कि प्रतिबंधित देशों के सभी यात्रियों को कुवैत ने प्रवेश करने के बाद आवंटित किसी भी होटल में 14 दिनों के लिए संस्थागत क्वारंटाइन से गुजरने होगा। वहीं क्वारंटाइन और अन्य संबंधित प्रक्रियाओं के लिए होटल बुक करना कुवैतमोसेफ़र और बेलसलाम प्लेटफार्मों के माध्यम से किया जाना चाहिए। अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए, उन्हें आवंटित स्थानीय होटलों में से किसी भी स्थान पर सात दिनों के लिए संस्थागत क्वारंटाइन से गुजरना होगा और उन्हें लागत भी निर्धारित करनी चाहिए। वहीं इस नियम के बाद कुवैत के एअरपोर्ट पर सिर्फ्त 2 फ्लाइट नजर आई।

Kuwait: क्वारंटाइन नियम लागू होने के बाद कुवैत एअरपोर्ट पर आई महज 2 फ्लाइट, सिर्फ 2 लोगों ने किया देश में प्रवेश

अल री की एक रिपोर्ट के अनुसार, संस्थागत क्वारंटाइन नियम लगाने के बाद कुवैत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहले दिन लगभग बंद दिखाई देता है। दो उड़ानों के आने के बाद भी एयरपोर्ट बहुत शांत था, वहीं कुवैत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहली फ्लाइटदुबई से और दूसरा जेद्दाह से आई। दो उड़ानों पर केवल 4 नागरिक पहुंचे, जिनमें दो छात्र शामिल हैं जो संस्थागत क्वारंटाइन कानून के अधीन नहीं हैं।

आपको बता दें, यह सभी नियम कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते खतरे को देखते हुए जारी की गई है। वहीं कोरोना वायरस महामारी के चलते 23 मार्च 2020  नियमित अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा स्थगित है। हालांकि, वंदे भारत अभियान और एयर बबल समझोते के तहत मई से कुछ निश्चित देशों के लिए अन्तराष्ट्रीय उड़ाने संचलित कर रही है। भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, केन्या, भूटान और फ्रांस समेत 24 देशों के साथ एयर बबल समझौता किया है।