Placeholder canvas

कुवैत एयरवेज ने इस देश के लिए फिर से शुरू की सीधी उड़ान, हर रोज दो फ्लाइट होगी संचालित

कुवैत एयरवेज ने दो दैनिक उड़ानों के साथ काहिरा के लिए वाणिज्यिक उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा की।दरअसल जनसंपर्क और मीडिया विभाग के निदेशक फ़ैज़ अल-एनज़ी ने एक प्रेस बयान में कहा कि काहिरा के लिए पहली सीधी उड़ान बीते रविवार, दोपहर 12:25pm बजे शुरू हो चुकी है, जबकि दूसरी उड़ान 11:35pm पर कुवैत एयरपोर्ट से काहिरा के लिए रवाना हुई।

फ़ैज़ अल-एनज़ी ने कहा कि नए गंतव्य पर शुरू होने वाली फ्लाइट सेवा यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।मौजूदा समय में कुवैत एयरवेज अपने सभी परिचालन के साथ कुवैत से आने और जाने वाली उड़ानों के लिए पूर्ण सामान्य वाणिज्यिक संचालन की वापसी को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही परिचालन क्षमता और यात्री क्षमता को बढ़ाने के लिए भी तैयार है।

कुवैत एयरवेज ने इस देश के लिए फिर से शुरू की सीधी उड़ान, हर रोज दो फ्लाइट होगी संचालित

फ़ैज़ अल-एनज़ी ने जोर देकर कहा कि कुवैत एयरवेज अपने विमानों में यात्रियों को उनकी यात्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यापक विकल्प देने और नए और विविध गंतव्यों को लॉन्च करके उन्हें बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

वहीं नागरिक उड्डयन के सामान्य प्रशासन ने बीते शुक्रवार को घोषणा की थी कि रविवार से कुवैत और मिस्र के बीच सीधी वाणिज्यिक उड़ानें संचालित की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक, कुवैत कैबिनेट की तरफ से मिली मंजूरी के बात आने वाले समय में कुवैत और मिस्त्र के बीच सीटों का कोटा बढ़ा दिया है। ऐसे में आने वाले समय में इस रूट पर 9 फ्लाइट तक क्षमता बढ़ाया जा सकता है।