Placeholder canvas

बेरूत धमा’के से तबा’ह हुआ लेबनान की मदद के लिए आगे आया कुवैत, की ये खास सहायता

हाल ही में लेबनान के बैरूत में एक बहुत ही बड़ा वि’स्फो’टक हा’दसा हुआ है। बैरुत में हुए इस वि’स्फोट’क हा’दसे में 113 लोगों ने अपनी जा’न गवां दी है। वहीं इस ध’मा’के में हजारों लोग बहुत ही बु’री तरह से घा’यल हो गए है। इस हा’दसे के बाद से कई देश लेबनान की मदद करने के लिए अपनी तरफ से उन्हें मदद पहुंचा रहे है।

हाल ही में UAE ने विस्फोट के शिकार हुए देश लेबनान को अपनी तरफ से मेडिकल सहायता पहुंचाई है। वहीं इसी बीच अब UAE के पड़ोसी देश कुवैत ने लेबनान को अपनी तरफ से पूरी मदद पहुंचाई है। बता दें कि कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने देश के वाइस क्राउन प्रिंस महामहिम शेख नवाफ अल अहमद के निर्देशो के आधार पर लैबनान देश को मेडिकल इक्यूप्मेंट, दवाई समेत और भी कई तरह की मेडिकल हैल्प की व्यवस्था कर देने का ऐलान किया है।

बेरूत धमा'के से तबा'ह हुआ लेबनान की मदद के लिए आगे आया कुवैत, की ये खास सहायता

मंत्रालय ने एक सै/न्य विमान के माध्यम से र’क्षा मंत्रालय के सहयोग से कार्गो को लैस करने और परिवहन करने के लिए विदेश मंत्रालय के साथ एक संयुक्त समन्वय की घोषणा कीकुवैत के हैल्थ मिनिस्टर शेख डॉ. बासिल हम्मीद अल सबाह ने मंगलवार की शाम को लेबनान देश में हुए वि’स्फो’ट को लेकर अपने समकक्ष को एक फोन कॉल किया था, इसके बाद ही उन्होंने पहले तो देश में हुए इस बड़े हा’दसे को लेकर अपना गहरा दुख व्यक्त किया था।

फोन कॉल करने दौरान ही हैल्थ मिनिस्टर अल सबा ने बताया कि डिप्टी क्राउन प्रिंस महामहीम शेख नवाफ अल अहमद के आदेश के अनुसार आधार पर ही लेबनान को कुवैत की तरफ से ये मदद भेजी जा रही है। लेबनान को ये मेडिकल हेल्प भेजकर उन्होंने लेबनान में रहने वाले वाले आपने भाईयों के साथ खड़े रहने की बात कही है। ये सारी बातें कहते हुए उन्होंने लेबनान में हुए बड़े हादसे से बिगड़ी देश की हालत पर कंट्रोल पाने के लिए अपने देश मेडिकल सहायता देने का फैसला किया है। वहीं लेबनान के हैल्थ मिनिस्टर ने कुवैत को इस उसकी इस बड़ी मदद के लिए शुक्रिया कहा है।