Placeholder canvas

Air India ने की घोषणा, कुवैत से जाने और आने वाली Flight पर दी बड़ी जानकारी

[tps_footer][/tps_footer]

कुवैत से एक बड़ी खबर समाने आई है और खबर कुवैत से भारत आने-जाने वाली उड़ानों को लेकर है। दरअसल, कुवैत ने भारत में कोरोना मामलों की वृद्धि के कारण दोनों देशों के बीच डायरेक्ट उड़ानों पर बैन लगा दिया है।

जानकारी के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। वहीं इस वजह से कुवैत ने दोनों देश के बीच चलने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं कुवैत से भारत किसी तीसरे देश होकर जाना होगा, हालांकि राहत की बात यह है कि भारत से कार्गो flights संचालित होती रहेगी।

इसी बीच एयर इंडिया ने ट्वीट कर बड़ी जानकारी दी है, जिसमें बताया गया है कि कुवैत की तरफ से लगाए गए फ्लाइट बैन की वजह से भारत से जाने और आने वाली सभी फ्लाइटों को कैंसल कर दिया गया है। जल्द ही टिकट बुकिंग और बाकी जानकारी को लेकर अपडेट कर दिया जाएगा।

वहीं ये खबर प्रवासियों के लिए बुरी खबर की तरह है क्योंकि ईद के समय पर प्रवासी अपने देश जाते हैं क्योंकि ईद के मौके पर लोगों को यहां पर छुट्टी मिलती है।

इससे पहले भारत सरकार ने 31 मई, 2021 तक सारे इंटरनेशनल कमर्शियल उड़ानों को निलंबित कर दिया है। बता दे कि यह बैन पिछले एक साल से लगा हुआ था जो 30 अप्रैल को समाप्त होने वाला था लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने की वजह से इस बैन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। मगर कार्गो flights को अनुमति दी गई हैं।

Air India ने की घोषणा, कुवैत से जाने और आने वाली Flight पर दी बड़ी जानकारी

आपको बता दें, इस यात्रा प्रतिबंध के बीच प्रत्यावर्तन उड़ानें, चार्टर उड़ानें, वंदे भारत मिशन के तहत उड़ानें और द्विपक्षीय हवाई बुलबुला समझौते संचालित होंगी। वहीं DGCA ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अनुसूचित उड़ानों को कुछ मार्गों पर अनुमति दी जा सकती है।