Placeholder canvas

कोरोना संकट का असर, कुवैत ने लगाई भारतीय नागरिकों की एंट्री पर रोक

कुवैत देश से हाल ही में भारत समेत कुछ और देशों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल कुवैत देश ने गुरूवार की सुबह को ये ऐलान किया कि बांग्लादेश, ईरान, फिलीपींस, पाकिस्तान श्रीलंका, भारत और नेपाल से आने वाले लोगों की एंट्री अपने देश में पूरी तरह से बंद कर दी है। इस बात की घोषणा खुद कुवैत गवर्नमेंट कम्यूनिकेशन सेंटर की तरफ से की गई है।

इस खबर की और अधिक जानकारी देते हुए कुवैत गवर्नमेंट कम्यूनिकेशन सेंटर ने कहा कि “मंत्रीपरिषद ने बांग्लादेश, ईरान, पाकिस्तान, फिलीपींस, श्रीलंका, भारत और नेपाल से आने वाले लोगों को छोड़कर बाकी सभी देशों के लोगों को कुवैत में ट्रेवल करने की इजाजत देना का फैसला किया है।”

माना जा रहा है कि कुवैत सरकार के इस फैसले की सबसे ज्यादा मार मौजूदा समय में उन भारतीय कामगारों पर पड़ेगी, जो इस वक्त कुवैत से भारत आये थे और वापस कुवैत जाना चाहते हैं। फिलहाल वे यहीं फंस गए। ऐसे कामगारों की नौकरी भी खतरे में पड़ सकती है। जानकारी के मुताबिक, कई कामगारों का वीजा खत्म होने वाला है और कुवैत सरकार के रुख के चलते उनका रिन्यू होने मुश्किल है।

बता दें,  कोरोना वायरस की टेस्टिंग को लेकर कुवैत सरकार ने कई बड़े कदम उठाए है। जिसमें एक ये हैं कि कुवैत में किसी का भी कोरोना वायरस टेस्ट पूरे देश में हर जगह बिल्कुल फ्री किया जा रहा है। इस बात घोषणा खुद कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने की थी। कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि सभी सरकारी अस्पतालों में अब से कोरोना वायरस के प्रसार को कंट्रोल करने के लिए देश के सभी लोगों का फ्री कोरोना वायरस टेस्ट किया जाएगा।

कोरोना संकट का असर, कुवैत ने लगाई भारतीय नागरिकों की एंट्री पर रोक

बता दें कि हाल ही में कुवैत के सिविल एविएशन डायरेक्टर जनरल ने देश की सभी एयरलाइंस के लिए एक बड़ा आदेश दिया है।  सिविल एविएशन डायरेक्टर जनरल ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए कहा है कि सभी एयरलाइन्स कंपनियों को अपने हर एक पैसेंजर्स पर कड़ाई के साथ नजj रखनी पड़ेगी। स्वास्थ्य एतिहायत से जुड़े सभी नियमों का पालन न करने पर नियम तोड़ने वाले पैसेंजर्स को फाइन, जुर्माना और कानूनी कार्रवाई जैसी सजा दी जाएगी।