Placeholder canvas

भारत से कुवैत के लिए 22 अगस्त से प्रवासियों को मिलेगी फ्लाइट, जानिए संभावित किराया

कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि भारत समेत बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल और मिस्र से जल्द ही कुवैत के लिए फ्लाइट सेवा फिर से शुरू हो जाएगी।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, बुधवार को एक कैबिनेट बयान में कहा गया कि कुवैत भारत समेत बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, मिस्र और नेपाल के साथ कमर्शियल फ्लाइट्स एक बार फिर शुरू करेगा। यात्रा के दौरान मंत्रिस्तरीय समिति की ओर से निर्धारित कोविड-19 उपायों का सावधानी से पालन किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार, कुवैत कैबिनेट ने घोषणा करते हुए फैसला किया है कि भारत समेत 6 देशों की डायरेक्ट फ़्लाइट शुरू हो जाएगी और कमर्शियल फ़्लाइट 22 अगस्त 2021 से चालू हो जाएगी।

आप नीचे दिए गए मेक माई ट्रिप पर यह देख सकते हैं कि भारत के अलग अलग शहरों से कुवैत जाने के लिए किराए 71 हज़ार रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक प्रतिव्यक्ति तक चुकाने पड़ सकते हैं। वहीं डिरेक्ट बुकिंग वेबसाइट के माध्यम से भी की जा सकती है।

भारत से कुवैत के लिए 22 अगस्त से प्रवासियों को मिलेगी फ्लाइट, जानिए संभावित किराया

गौरतलब है कि भारत समेत बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल के साथ कुवैत जाने वाली उड़ानें को कोरोना के बढ़ते मामले के बाद निलंबित कर दिया गया था। अप्रैल माह में कुवैत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने अप्रैल में घोषणा करते हुए कहा था कि भारत से सीधे या किसी अन्य देश से आने वाले सभी यात्रियों को कुवैत में तब तक प्रवेश नहीं दिया जाएगा जब तक उन्होंने भारत से बाहर कम से कम 14 दिन न बिताए हों।

हालांकि अब बुधवार को कुवैत कैबिनेट की तरफ से आए बयान में कुवैत भारत और मिस्र के साथ अन्य देशों के साथ कमर्शियल फ्लाइट्स एक बार फिर शुरू करने की घोषणा की जा चुकी है। माना जा रहा है कि कुवैत कैबिनेट की तरफ से किए गए इस फैसले के बाद उन हजारों कामगारों और प्रवासियों के लिए राहत मिलेगी, जो कुवैत में नौकरी करते हैं और इस वक्त अपने गृह नगर में फंसे हुए हैं।