Placeholder canvas

कुवैत में कड़े नियमों के बावजूद भी नहीं थम रहा कोरोना, 1,400 के करीब नए संक्रमित हुए भर्ती, समेत इतनों की मौ’त !

इन दिनों कुवैत में कोरोना वायरस के मामले बहुत ही तेजी के साथ आगे बढ़ते ही जा रहे है, जिसे देखते हुए सभी लोगों की परेशानियां भी बढ़ रही है। वहीं कुवैत सरकार लगातार देश में कोरोना वायरस के बढ़ रहे इन केस पर काबू पाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है, हालांकि इसके बावजूद कुवैत में कोरोना के ऩए मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।

हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश की नई कोरोना रिपोर्ट अपडेट करते हुए बताया कि कुवैत देश में 17 अप्रैल को पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस से पीड़ित 1360 मरीज रिकवर हुए है, जिसके बाद कुवैत में अब कुल रिकवरी केस की संख्या 239,027 तक पहुंच गई है।

कुवैत में कड़े नियमों के बावजूद भी नहीं थम रहा कोरोना, 1,400 के करीब नए संक्रमित हुए भर्ती, समेत इतनों की मौ'त !

मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना के 1388 नए मामले सामने आए है और इन नए मामलों को दर्ज किए जाने के बाद से अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 255,860 तक पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना वायरस की वजह से 4 नई मौ’ते दर्ज की गई है, जिसके साथ ही कुवैत में कोरोना से म’रने वाले लोगों की कुल गिनती बढ़ कर 1440 तक पहुंच गई है।

इसके अलावा अगर पूरे कुवैत में कोरोना की जांच को होने वाले टेस्ट को लेकर बात किया जाए तो नए टेस्ट संख्या 8577 रही। वहीं अब तक कुल 2,213,624 कोरोना के टेस्ट किए जा चुके हैं।

कुवैत में कड़े नियमों के बावजूद भी नहीं थम रहा कोरोना, 1,400 के करीब नए संक्रमित हुए भर्ती, समेत इतनों की मौ'त !

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि फिलहाल पूरे देश में कुल 250 कोरोना के ऐसे मरीज है, जो गंभीर स्थिती में हैं। इसके साथ ही मौजूदा समय में 15,393 एक्टिव कोरोना के मामले हैं।