Placeholder canvas

कुवैत में जारी हुए कोविड-19 के ताजा आकंड़े, जानिए कितने केस आए सामने और कितने मरीज हुए रिकवर

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस बीच कुवैत ने भी कोरोना वायरस मामलों की जानकारी दी है। कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 1279 नए मामले दर्ज किए गए हैं। ऐसे में अब पूरे कुवैत में कोरोना केस की कुल संख्या 275,270 हो चुकी है। वहीं कोरोना से अब तक म’रने वालों की संख्या 1,569 हो चुकी है। बता दें, पिछले 24 घंटों में पूरे कुवैत में 6 नई मौतों की खबर सामने आई हैं।

वहीं मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. अब्दुल्ला अल-सनद ने जानकारी देते ही बताया कुल 220 मरीजों का इलाज गहन चिकित्सा इकाइयों में किया जा रहा है। ये ऐसे मरीज हैं, जो गंभीर हालत में हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा कुवैत में कुल एक्टिव केसों की संख्या 15,102 है।

कुवैत में जारी हुए कोविड-19 के ताजा आकंड़े, जानिए कितने केस आए सामने और कितने मरीज हुए रिकवर

मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि कोरोना से ठीक होने वाले नए मरीजों की संख्या 1,338 है। बता दें, अब तक कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 258,599 हो चुकी है।

वहीं इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में, 8,194 परीक्षण किए गए। 15.61 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ कुल आयोजित परीक्षणों को बढ़ाकर 2,334,897 कर दिया गया। अल-सनद ने स्वास्थ्य नियमों का पालन करने के लिए जनता से आह्वान किया है, ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके।

कुवैत में जारी हुए कोविड-19 के ताजा आकंड़े, जानिए कितने केस आए सामने और कितने मरीज हुए रिकवर

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से अभी तक दुनियाभर के देशों में 32 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 15 करोड़ से ज्यादा लोगों को अपने चपेट में ले चुकी है।