Placeholder canvas

बड़ी खबर: कुवैत में 1 हजार से ज्यादा आए कोरोना के नए मामले, 4 लोगों की हुई मौ’त; जानिए ताजा आकंड़े

कुवैत में हर रोज कोरोना के ताजा मामले की जानकारी दी जाती है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए जाने वाले आकंड़ों से यह पता चलता है कि देश भर में कोरोना के मामलों की संख्या पता चलती है। इसी कड़ी में 3 जून, गुरूवार को नए कोविड​​-19 मामलों की जानकारी दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार, 3 जून को 24 घंटे के भीतर 1,443 नए कोविड​​-19 मामलों दर्ज किए गए हैं। वहीं इस वायरस से पिछले 24 घंटों में 4 लोगों की मौ’त हो गयी।

बड़ी खबर: कुवैत में 1 हजार से ज्यादा आए कोरोना के नए मामले, 4 लोगों की हुई मौ'त; जानिए ताजा आकंड़े

वहीं MoH के आधिकारिक प्रवक्ता डॉ. अब्दुल्ला अल-सनद ने KUNA को दिए बयान में कहा कि 1,443 नए कोविड​​-19 मामलों के बाद देश में कोविड​​-19 मामलों संख्या 313,289 हो गई। इसके साथ ही कोरोना से होने वाले मौतों की संख्या बढ़कर 1783 हो चुकी है।

इसी के साथ डॉ अल-सनद ने कहा कि चिकित्सा अधिकारियों ने इसी अवधि के दौरान 1,087 रिकवरी कारणों को दर्ज किया, ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 297,329 हो गई, यह देखते हुए कि ठीक होने का अनुपात 94.91 प्रतिशत है।

बड़ी खबर: कुवैत में 1 हजार से ज्यादा आए कोरोना के नए मामले, 4 लोगों की हुई मौ'त; जानिए ताजा आकंड़े

इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि गहन देखभाल इकाइयों में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 146 है। वहीँ उन्होंने आगे उल्लेख किया कि इसी अवधि के दौरान 11,043 स्वाब परीक्षण किए गए थे, इस तरह के कोरोना टेस्ट की कुल संख्या 2,640,588 हो चुकी है।

वहीं दूसरी तरफ कुवैत में रहने वाले प्रवासियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल कुवैत के जनशक्ति सार्वजनिक प्राधिकरण (पीएएम) के महानिदेशक अहमद अल-मौसा ने घोषणा करते हुए कहा है कि नियोक्ताओं को स्थानीय वित्तीय संस्थानों पर वर्क परमिट को रीन्यू और ट्रान्सफर करने के लिए प्रमाण पत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं है और इस बात की जानकारी अल-अनबा की दैनिक रिपोर्ट से मिली है।