Placeholder canvas

यात्रा शुरू करने वाली अ’फवाहों का कुवैत ने किया खंडन, कहा- प्रतिबंधित सूची वाले देशों के साथ नही हुई उड़ाने शुरू

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कुवैत ने 34 देशों के लोगों पर कुवैत की यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा रखा था। वहीं इस प्रतिबंध को लेकर के बड़ी खबर सामने आई थी।

दरअसल, सोशल मीडिया पर अ’फवाह फैलाई जा रही थी कि कुवैत ने 34 देशों के लोगों पर जो कुवैत की यात्रा करने पर प्रति’बंध लगा रखा है। उस प्रतिबंधित सूची में कुछ देशों के साथ सीधी उड़ानें फिर से शुरू करने का फैसला किया है। इस खबर को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने खंडन किया है।

अल राय समाचार पत्र के अनुसार, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घोषणा की कि प्रतिबंधित सूची में कुछ देशों से प्रत्यक्ष उड़ानों के खुलने के बारे में खबरों में कोई सच्चाई नहीं है जहां से प्रवासी को कुवैत में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। इसी के साथ नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने ये भी बयान दिया कि 34 देशों की सूची, जहां से उड़ानें निषिद्ध हैं, वही रहती हैं, और उल्लेखित देशों में से किसी को भी अभी तक जोड़ा या रद्द नहीं किया गया है। अल राय समाचार पत्र के अनुसार, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने यह साफ़ किया है कि कुवैत ने जिन देशों पर यात्रा प्रतिबन्ध लगाए हैं, वो फिलहाल नहीं हटाए जायेंगे।

यात्रा शुरू करने वाली अ'फवाहों का कुवैत ने किया खंडन, कहा- प्रतिबंधित सूची वाले देशों के साथ नही हुई उड़ाने शुरू

इसी के साथ नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने ये भी कहा है कि सोशल मीडिया पर यह अ’फवाह तेजी से फ़ैल रहा है कि kuwait ने प्रतिबंधित देशों के यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दे दी है, जो मात्र एक अफवाह है। बताया गया कि उन सभी 34 देशों पर प्रतिबन्ध अभी बरकरार रहेगा।

आपको बता दें, कुवैत ने ये प्रतिबंध कोरिओने वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाया है ताकि इस वायरस से संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।