Placeholder canvas

कुवैत DGCA ने करी बड़ी घोषणा, इन 15 देशों को जोड़ा गया MUNA system से

कुवैत से बड़ी खबर समाने आई है और ये खबर कुवैत के आने वाली कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट को लेकर है। दरअसल, कुवैत के DGCA ने एक सर्कुलर जारी किया है। वहीं इस सर्कुलर के तहत 15 देशों को MUNA सिस्टम से जोड़ा दिया गया है, जो कुवैत के बाहर प्रयोगशालाओं के साथ अपने test रिपोर्ट तैयार करते हैं।

जानकारी के अनुसार, 15 देशों को MUNA सिस्टम से जोड़ा इसलिए गया है ताकि रिपोर्ट की विश्वसनीयता बनी रहे और पता चल जाए कि test रिपोर्ट फेक न हो। वहीं इस सर्कुलर में ये भी कहा गया कि इस प्रणाली को लागू किया जाएगा और कुवैत के बाहर की प्रयोगशालाओं को सभी देशों के लिए एक क्रमबद्ध समय योजना के अनुसार जोड़ा जाएगा।

कुवैत DGCA ने करी बड़ी घोषणा, इन 15 देशों को जोड़ा गया MUNA system से

वहीं 15 देशों को MUNA सिस्टम से जोड़ने की सूची में भारत, फिलीपींस, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, अमीरात, तुर्की, कतर, ओमान, सऊदी अरब, मिस्र, जॉर्डन, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, अमेरिका शामिल है।

इससे पहले कुवैत स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि देश में भर्ती हुए या बिस्तर पर पड़े सभी मरीजों को और वैसे नागरिक जिन्होंने वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया था, उन सारे नागरिकों व निवासियों को कोरोना का टीका लगा दिया गया है। MoH ने टीका देने के लिए सभी अपाहिज लोगों का पता करने के लिए विशेष मोबाइल यूनिट का इस्तेमाल किया था। जिसके तहत सभी लोगों को वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है।

आपको बता दें, इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। इसी के साथ सभी देशों में फिर से कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस कोरोना वायरस से अभी तक 26 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 12 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।