Placeholder canvas

दुनिया को अलविदा कह गए कुवैत के अर्थशास्त्री अब्दुलअजीज मोहम्मद अल शैया, भारत और कुवैत के बीच रिश्तों में दिया था बड़ा योगदान

New Delhi: कुवैत से हाल ही में एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आई है, खबर ये है कि शनिवार की रात को कुवैती के अर्थशास्त्री अब्दुलअजीज मोहम्मद अल शैया इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए है। अर्थशास्त्री अब्दुलअजीज मोहम्मद अल शैया ने 94 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली थी। जानकारी के लिए बता दे कि अर्थशास्त्री अब्दुलअजीज मोहम्मद अल शैया को कई बार कमर्शल एंटरप्राइजेस को शुरू करने का क्रेडिट दिया जा चुका है।

अब्दुलअजीज मोहम्मद अल शैया ने अपने करियर की शुरूआत प्रोफेशनल कैरियर की तौर पर की थी। इसके साथ ही अब्दुलअजीज मोहम्मद अल शैया ने नेशनल बैंक ऑफ कुवैत, एवेन्यूज कॉम्प्लेक्स , कुवैत शेरेटन होटल और ओबेरॉय मदीना समेत कई और फेमस कंपनियों की स्थापना की थी। इसके साथ ही अब्दुलअजीज जी ने कुवैती रेड क्रिसेंट सोसाइटी को को-फाउंड भी किया था।

दुनिया को अलविदा कह गए कुवैत के अर्थशास्त्री अब्दुलअजीज मोहम्मद अल शैया, भारत और कुवैत के बीच रिश्तों में दिया था बड़ा योगदान

इन सब के अलावा ब्दुलअजीज मोहम्मद अल शैया ने भारत के साथ कुवैत के रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए भी बहुत काम किया है। भारत और कुवैत के बीच आर्थिक रिश्तों को बढ़ाने में भी अल शैया का बहुत बड़ा योगदान है। बता दें कि अल शैया ने अपने जिंदगी के शुरूआती दिनों में भारत आए थे, यहां उन्होंने अपनी इग्लिश की पढ़ाई पूरी की थी, जिसके लिए उन्होंने भारत के सेंट जोसेफ स्कूल में एडमिशन लिया है। वहीं आज उनके निधन पर कुवैत के जरनल काउंसलेट सिबी जॉर्ज ने ट्वीट करके अपना दुख व्यक्त किया है।

अल शैया के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- “लेट अल शैया का भारत के साथ में एक बहुत ही मजबूत रिश्ता था, और उन्होंने भारत- कुवैत रिश्तों को मजबूत करने में बहुत ही योगदान दिया है। स्पेशली हमारे कमर्शल और आर्थिक रिश्तों को बढ़ावा देने में बहुत ही बड़ा योगदान है।”