Placeholder canvas

कुवैत शिक्षा मंत्रालय का बड़ी घोषणा, नए सेशन की परीक्षाओं को किया स्थगित

कुवैत देश शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में एक बहुत ही बड़ा ऐलान किया है। मंत्रालय ने अपने इस ऐलान में देश के सभी एजुकेशन क्लासस के लिए नए एजुकेशन ईयर साल 2020 – 2021 में सभी प्रकार के एग्जाम को आगे बढ़ाते हुए स्थगित कर दिया गया है।

कुवैत के शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अब देश के स्कूलों में तब तक एग्जाम नहीं होगा, जब तक कि स्टूडेंट खुद स्कूल आने नहीं लगते है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस की वजह से सभी स्कूल बंद है, ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पूरी नहीं हो रही है, तो उनसे परीक्षा लेना सही नहीं है। इस लिए जब तक स्कूल खुल नहीं जाते तब तक देश में किसी तरह की कोई भी परीक्षा नहीं होगी।

कुवैत शिक्षा मंत्रालय का बड़ी घोषणा, नए सेशन की परीक्षाओं को किया स्थगित

कुवैत से आने वाली खबरों के सूत्र से मिली एक जानकारी से मालूम चला है, कुवैत के पब्लिक एजुकेशन सेक्टर ने सामान्य प्रशिक्षको को इंटरमीडिएट और हाई स्कूल के स्टूडेंट के लिए मूल्यांकन तंत्र पर ऑफर तैयार करने के लिए आदेश दिया है। जिसके तहत स्टूडेंट के मास्क 25 % हाजरी, भागीदारी, कर्तव्य के प्रफोर्मेंस के तौर पर शामिल होंगे। किंडर गार्डन और प्राइमेरी स्कूल के स्टूडेंट के लिए किसी तरह का कोई मूल्यांकन नहीं होगा। वैसे इस तरह के बच्चों की पढ़ाई के लिए कुवैत टीवी पर हर रोज शाम को देश के बच्चो टेलीविजन क्लासस के जरिए पढ़ाई करवाएंगा।

कुवैत देश में इस समय जिस तरह से कोरोना वायरस का प्रकोप फैल रहा है, उसे देखकर कुवैत की सरकारे देश में दोबारा से लॉकडाउन लगाने के का मन बना रही है। इस समय देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 94, 211 तक पहुंच गई है। वहीं कुवैत में कोरोना वायरस से रिकवर होने वाले लोगो की कुल संख्या 84, 404 हो गई है। इसके साथ देश में कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गवांने वाले कुल लोगों की गिनती बढ़कर 558 हो गई है।