Placeholder canvas

कुवैत में रह रहे भारतीय कामगारों के लिए अच्छी खबर; अब मिलेगा कानूनी संरक्षण, दोनों देशों में हुआ समझौता

कुवैत में रहने वाले भारतीय कामगारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल भारत और कुवैत के बीच एक सहमति पत्र पर दस्तखत हुआ है। इसके तहत अब कुवैत में काम करने वाले सभी भारतीय कामगारों को कानून सरंक्षण मिलेगा। साथ ही सभी भारतीय कामगारों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।

बता दें, भारत और कुवैत के बीच सहमति पत्र पर दस्तखत भारतीय राजदूत सिबी जार्ज और कुवैत के उप विदेश मंत्री माजदी अहमद अल-दारिफी ने किया। इस मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके कुवैती समकक्ष शेख अहमद नासेर अल-मुहम्मद अल-सबाह भी मौजूद थे।

कुवैत में भारतीय कामगारों को मिलेगी 24 घंटे मदद

सहमति पत्र के अनुसार, भारतीय कामगारों को कुवैत में कानूनी ढांचे के दायरे में लाकर उनकी भर्ती को सुव्यवस्थित करते हुए कानूनी संरक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही एक ऐसे तंत्र की स्थापना की जाएगी, जिसके तहत भारतीय घरेलू कामगारों को 24 घंटे मदद मिल सकेगी।

10 लाख भारतीय कामगारों को मिलेगा फायदा

माना जा रहा है कि सहमति पत्र पर दस्तखत के बाद कुवैत में रहने वाले करीब 10 लाख भारतीय कामगारों को फायदा मिलेगा। इसके साथ ही उनके पास कानूनी संरक्षण में आने के बाद उनके लिए अपने अधिकारों के लिए लड़ना आसान हो जाएगा। वहीं कंपनियों और मालिकों के लिए उनका हक मारना मुश्किल होगा। सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के दौरान कुवैत के विदेश मंत्री ने भारत के साथ गहरे संबंधों की सराहना की।

कुवैत के विदेश मंत्री ने दिया ये बयान

कुवैत में रह रहे भारतीय कामगारों के लिए अच्छी खबर; अब मिलेगा कानूनी संरक्षण, दोनों देशों में हुआ समझौता

वहीं भारत के साथ द्विपक्षीय सबंधों की सराहना करते हुए कुवैत के विदेश मंत्री शेख अहमद नासेर अल-मुहम्मद अल-सबाह ने कहा कि कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों में जबरदस्त प्रगति हुई है। भारत के साथ अपने देश के गहरे संबंधों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ये द्विपक्षीय संबंध हमेशा ही आगे बढ़ते रहे हैं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया प्रवासी भारतीयों को आश्वासन

वहीं दूसरी तरफ भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुवैत में चिंतित प्रवासी भारतीयों को आश्वासन दिया कि भारत में COVID-19 की दूसरी लहर कम हो रही है और सरकार ने महामारी को रोकने के लिए मुश्किल दिख रहे कार्य को संभव कर दिखाया।

प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘कोविड-19 की दूसरी लहर घटने लगी है. मई की शुरुआत की तुलना में अब नए मामलों की दैनिक संख्या कम हो रही है। संक्रमण दर में भी खासी कमी आई आयी है। यह सरकार के व्यापक प्रयासों से संभव हुआ है।’