Placeholder canvas

कुवैत में हाइवे पार करते समय वाहन की चपेट में आया भारतीय प्रवासी…हुई मौ’त

कुवैत से एक बड़ी खबर समाने आई है खबर है कि यहाँ पर एक भारतीय प्रवासी सड़क पार करते हुए वाहन की चपे’ट में आने से मौ’त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, इस भारतीय प्रवासी की मौ’त छठी रिंग रोड पार करते समय हुई है।

वहीं जब ट्रैफिक पुलिस फरवानिया को इस मामले की जानकारी मिली तब तुरंत ही पैरा’मेडि’क्स टीम इस इलाके में पहुंची जहां पर घटना हुई थी। वहीं वहां पहुंचने पर उन्हें एक पीड़ि’त का श’व मिला जिसकी मौ’त हो चुकी थी।

इसी के साथ सुरक्षा’क’र्मियों ने एक कुवैती नागरिक का बयान लिया जिसने बताया कि अचानक पी’ड़ित ने हाईवे पार किया और वह उससे बच नहीं सका। इसके बाद मामला दर्ज कर सक्षम अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

कुवैत में हाइवे पार करते समय वाहन की चपेट में आया भारतीय प्रवासी...हुई मौ'त

वहीं इसके पहले कुवैत से एक और बड़ी खबर सामने आयी थी। दरअसल राज्य सुरक्षा पुलिस ने 100 निवासियों की एक सूची तैयार की है जिन्हें कुवैत में अपने निवास परमिट को रीन्यू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस बात की जानकारी अल-क़बास दैनिक ने दी है।

अल-क़बास दैनिक की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिन 100 प्रवासियों का परमिट को रीन्यू पर रोक लगी है उनमें से अधिकांश लेबनानी हैं और बाकी ईरानी, ​​यमन, सीरियाई, इराकी, पाकिस्तानी, अफगानी, बांग्लादेशी और मिस्रवासी हैं और उनके पास अपने परिवारों के साथ देश छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, जब उनका निवास परमिट समाप्त हो गया है। वहीं सूत्रों ने जोर देकर कहा कि सुरक्षा कुवैत एक रेड जोन है और कोई भी व्यक्ति इसका उल्लंघन नहीं कर सकता है।