Placeholder canvas

कुवैत में कोरोना की वजह से हुई भारतीय प्रवासी की मौ’त, पीछे छोड़ गए बीवी और बच्चे

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से अब तक कई लाखों ने अपनी जान गवाई है । ऐसे में कुवैत में रहने वाले एक भारतीय प्रवासी की भी कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई है। कुवैत में रहने वाले भारतीय नागरिक अब्दुल करीम, जो कि केरल के कोझीकोड के निवासी है। जिनका कुवैत में नि’धन हो गया है।

अब्दुल करीम कोविद – 19 वायरस से संक्रमित होने की वजह से जा’न गई है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें अल- राय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने 63 साल की उम्र में अपनी आखिरी ली थी। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, अब्दुल करीम कुवैत कोचीन ग्रुप इंटरनेशनल और कोचीन गिफ्ट हाउस, अब्बासिया के चीफ और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वह अपने पीछे अपनी पत्नी शाहरबान और बच्चे डॉ. अब्दुल गफूर, फहद, खाडे, जसला और अबीर को छोड़ के गए है।

कुवैत में कोरोना की वजह से हुई भारतीय प्रवासी की मौ'त, पीछे छोड़ गए बीवी और बच्चे

 

अब तक देश में कोरोना वायरस की वजह से कुल 1,097 लोगों ने अपनी जा’न गंवा दी है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि देश में आज के नए आंकड़ो के बाद कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 1,94,781 पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना वायरस से अपनी जंग जीतते हुए कुल 1,82,196 मरीज रिकवर भी हो गए है। इस समय देश में एक्टिव कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 11,488 है।

हाल ही में कुवैत के डिप्टी मिनिस्टर अब्दुल करीम अल- कंडारी ने हाल ही में एक बहुत बड़ा ऐलान किया है, अपने इस ऐलान में कुवैत की डिप्टी मिनिस्टर ने कहा कि देश में बंद की गई एक्टिविटिज और सेक्ट्स को फिर से खोलने की इजाजत मिलने वाली है। कहा जा रहा है कि इन सेक्टर्स में हैल्थ क्लब, सैलून और रेस्तरां जैसी एक्टिविटिज को फिर से खोलने की मंज़ूरी देने पर विचार किया जा रहा है।