Placeholder canvas

कुवैत को हुआ प्रवासियों की वजह से इतने सारे मिलियन दीनार का नुकसान, ये रही वजह

कुवैत देश में कोरोना वायरस का बहुत ही ज्यादा बुरा असर पड़ा है। कोरोना वायरस की महमारी के दौरान लाखों प्रावासियों ने कुवैत देश को छोड़ कर अपने देश में वापस चले गए थे। वही जब दुनिया भर अब कोरोना वायरस का कहर पहले से थोड़ा कंट्रोल हुआ है तो अब कुवैत देश ने ही अपने यहां पर कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए दुनिया भर के 34 देशों से आने वाले यात्रियों पर बैंन लगा दिया है।

अब कुवैत देश में इन देशों के लिए प्रतिबंध के कारण से दूसरे देशों से प्रवासी नागरिक वापस कुवैत में नहीं जा पा रहे है। वहीं कुवैत के अंदर में प्रवासी कामगारों की कमी की वजह से देश के ज्यादातर काम धंधे ठप पड़े हुए है। हाल ही में कुवैत के ट्रैवल एंड टूरिज्म ब्योरो के एक मेंबेर अब्दुलरहमान अल खराफी ने बताया कि एयरपोर्ट के बंद होने की वजह से और 34 देशों पर लगे इस एंट्री बैन के कारण से कुवैत को करीब 100 मिलियन कुवैती दीनार का भारी नुकसान हुआ है।

कुवैत को हुआ प्रवासियों की वजह से इतने सारे मिलियन दीनार का नुकसान, ये रही वजह

अब्दुलरहमान अल खराफी ने भी बताया है कि कम से कम देश के एयरपोर्ट को खोलने और इन देशों पर लगे प्रतिबंध को हटाने से कुवैत की इकोनॉमी काफी हद तक प्रभावित हुई है।

अब्दुलरहमान अल खराफी ने बताए अनुसार 16, 000 निवासी ऐसे हैं जो दूसरे देशों में फंसे हुए है और फिर से कुवैत में वापस आना चाहते हैं। अब्दुलरहमान अल खराफी का मानना और कहना हैं कि कुवैत को सबसे ज्यादा नुकसान ट्रैवल पर बैन लगाने की वजह से हुआ है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि देश में इकोनॉमी एक्टिविटी को फिर बहाल करने के लिए एयरपोर्ट को खोलना बहुत ही जरूरी है। बता दें कि कुवैत देश में यात्रा प्रतिबंध की घोषिणा पहली बार 1 अगस्त को की गई थी।