Placeholder canvas

कुवैत ने करी घोषणा, 1 अगस्त से प्रवासियों की Entry शुरू, मगर माननी होगी ये शर्त

कुवैत ने 1 अगस्त से कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाने वाले प्रवासियों को देश में प्रवेश करने की अनुमति देने का फैसला किया है। वही इस बीच कुवैत ने घोषणा करी है कि प्रवेश की अनुमति उन प्रवासियों को नहीं दी जाएगी जिन्हें कोविड-19 वैक्सीन का सिर्फ एक टीका प्राप्त हुआ है और दूसरी खुराक  लिएँ बाकि है।

जानकारी के अनुसार, कुवैत के कैबिनेट मंत्रियों द्वारा लिए गए निर्णय को लागू करने की तैयारी चल रही है। वहीं सरकारी सूत्रों ने कहा कि प्रवेश की अनुमति उन प्रवासियों के लिए नहीं दी जाएगी जिन्हें एक अस्वीकृत टीका प्राप्त हुआ है और वे जिन्हें एक खुराक मिली है।

कुवैत ने करी घोषणा, 1 अगस्त से प्रवासियों की Entry शुरू, मगर माननी होगी ये शर्त

वहीं कैबिनेट ने अनुमोदित टीके निर्दिष्ट किए हैं, जिसमें बताया गया है कि जिस प्रवासी ने फाइजर, ऑक्सफोर्ड या फिर मॉडर्न टीके की दो खुराक न लिया हो या फिर जॉनसन एंड जॉनसन की एक खुराक का टीका नहीं लगाया हो। वे कुवैत में प्रवेश नहीं कर पाएंगे, लेकिन कुवैती नागरिक प्रवेश कर सकते हैं।

इसी के साथ अप्रवासी जिन्होंने स्वीकृत खुराक में से केवल एक प्राप्त किया है और विदेश यात्रा की है, वे कुवैत में प्रवेश नहीं कर पाएंगे जब तक कि उन्हें अनुमोदित टीके की दूसरी खुराक का टीका नहीं लगाया जाता है।

कुवैत ने करी घोषणा, 1 अगस्त से प्रवासियों की Entry शुरू, मगर माननी होगी ये शर्त

वहीं 15 वर्ष से कम आयु के प्रवासी बच्चे जिन्हें टीका नहीं लगाया गया है और 1 अगस्त से पहले कुवैत छोड़ रहे हैं, यात्रा करने से पहले आवश्यक व्यवस्था की जानी चाहिए, कुवैत में 12 से 15 वर्ष के बीच प्रवेश प्रतिबंधित होगा जब तक कि उन्हें एक अनुमोदित टीका के साथ टीका नहीं लगाया जाता है। बच्चों का टीकाकरण होना या न होना अध्ययन का विषय है, संभावना है कि उन्हें इस निर्णय से बाहर कर दिया जाएगा।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से अभी तक दुनियाभर के देशों में 39 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 19 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस से निजात पाने के लिए सभी देशों में कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है।