Placeholder canvas

कुवैत मंत्रालय ने की घोषणा, दूसरे देशों में फंसे अपने शिक्षकों के लिए जारी करेगी नए वीजा

कुवैत से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर ये है की कुवैत की एजूकेशन मिनिस्ट्री दूसरे देशों में अब तक फंसे हुए अपने शिक्षको के लिए नए वीजा जारी करने वाली है। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार विदेशों में फंसे शिक्षकों वापस के लिए नए एंट्री वीजा जारी करना ही सबसे अच्छा और सहज कानूनी समाधान है।

खबरो में ये बताया जा रहा है कि स्पेशल टीचर्स के लिए कुवैत एंट्री के नए वीजा जारी किए जाएंगे। ये वो स्पेशल टीचर होंगे जिनकी जरूरत शिक्षा मंत्रालय को है। इसके साथ ही इन सभी स्पेशल टीचर्स प्रोसेस के अनुसार हर एक बात से सूचित किया जाएगा। बता दें कि कुवैत की एजुकेशन मिनिस्ट्री के पास अपने वीजा खत्म होने हो जाने के बाद टीचर्स के रेजीडेंसी वीजा को रिनुअल करने का एक्सेस या फिर कोई अधिकार नहीं है।

कुवैत मंत्रालय ने की घोषणा, दूसरे देशों में फंसे अपने शिक्षकों के लिए जारी करेगी नए वीजा

कुवैत देश के कुछ टीचर्स ऐसे भी जो इस समय अपने देशों में मौजूद हैं और प्रतिबंधित देशों की लिस्ट में शामिल हैं। कुवैत के आर्टिकल 17 के तहत इन लोगो के वीजा खत्म हो गए हैं इसके साथ ही वो लोग देश के बाहर भी हैं। कुवैत की इंटरनल मिनिस्ट्री को रिवेन्यू फीस की पैमेंट की जरूरत है।

कुछ अपवाद पहले से ही कुवैत की इंटरनल मिनिस्ट्री की तरफ से अप्रूवल दिया हैं। वहीं ये भी सुनने में आ रहा है कि सिर्फ 5 सब्जेक्ट के स्पेशलिस्ट शिक्षको को ही देश में एक्सपायर वीजा के साथ आने की मंजूरी दी जाएगी। इस 5 विषय में मैथ्स, रसायन विज्ञान, इंग्लिश लैगवेज, म्यूजिक और फिजिकल एजुकेशन ऑफ गर्ल्स शामिल हैं।

कुवैत में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के शुरुआत करने के लिए तैयारियों के निरीक्षण के दौरान देश के हैल्थ मिनिस्टर शेख डॉ. बेसिल अल सबा ने खास ध्यान दे कर कहा कि कोरोना के फाइजर वैक्सीन के टॉप बैच हर महीने के महीने पहुंचा करेंगे, इसके साथ ही ये टीकाकरण अभियान एक साल तक इसी तरह से जारी रहेगा।