Placeholder canvas

कुवैत मंत्रालय ने दी जानकारी, 2021 के शुरुआत में खोल देगा मछली संसाधन

कुवैत से हाल ही में एक मछली संसाधन को लेकर एक खबर सामने आई है, बता दें कि नए साल की शुरूआत में कुवैत के अंदर मछली संसाधन को फिर से शुरू किया जाएगा। दरअसल हाल ही में कुवैत की एनवायरमेंट पब्लिक अथॉरिटी में टैक्नीकल अफेयर के वाइस डारेक्टर जनरल डॉ. अब्दुल्ला अल ज़ैदन ने ऐलान किया है कि एनवायरमेंट पब्लिक अथॉरिटी यानी EPA ने देश की इंटरनल मिनिस्ट्री की मदद से, कोस्ट गार्ड, एग्रीकल्चर अफेयर और मछली रिसॉर्स की पब्लिक अथॉरिटी यानी PAAAFR की तरफ से प्रतिनिधित्व किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि नए साल 2021 की शुरुआत में कुवैत के खाड़ी को एक बाक फिर से दोबारा मछली पकड़ने की इजाजत दे दी जाएगी।

कुवैत में मछली संसाधन को फिर से शुरू करने का ये अहम कदम देश पर पर्यावरण को लेकर पड़ रहे दबाव और शेयरों में मछली के कमी की वजह मछुआरों के लिए उठाया गया है। मालूम हो कि कुवैत में मछली संसाधन पिछले पांच साल से बंद है जो अब खुलने वाला है।

कुवैत मंत्रालय ने दी जानकारी, 2021 के शुरुआत में खोल देगा मछली संसाधन

वाइस डारेक्टर जनरल डॉ. अब्दुल्ला अल ज़ैदन ने अपने एलान में ये भी कहा कि कुवैत में बे को मछली के रिफंड की बचत करने और मछली पकड़ने के शौकीन लोगों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा। डॉ. अल-ज़ैदन ने आगे ये भी कहा कि EPA, PAAAFR और इंटरनल मिनिस्ट्री के बीच कई सारी मिटिंग भी हुई हैं, इस मिटिंग में कुवैत की खाड़ी को फिर खोलने के प्रोसेस को व्यवस्थित करने के उसके बेस्ट तरीकों के बारे में बताया है।

हाल ही में कुवैत सिविल सर्विस ब्यूरो की तरफ से एक सर्कुलर जारी किया गया है, इस सर्कुलर में कुवैत सिविल सर्विस ब्यूरो ने बताया है कि विदेश से आने वाले यात्रियों को क्वारंटाइन पीरियड के खत्म होने के लिए जारी किए गए किसी भी सर्टिफिकेट को तब तक मान्य नहीं माना जाएगा, जब तक कि ये सर्टिफिकेट वरस एप्लीकेशन की तरफ से जारी ना किया जाए।