Placeholder canvas

कुवैत के मिशरेफ़ इलाके में एक भारतीय प्रवासी ने लगाई फां’सी

हाल ही में कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है, बता दें कि कुवैत में रह रहे एक भारतीय प्रवासी ने फां’सी लगा कर अपनी जा’न दे दी है। कुवैत के अंदर ये खु’दखुशी की घटना देश के पश्चिम मिशरेफ के उपनगर इलाके में हुई है।

जैसे ही इस घटना की देश के आंतरिक मंत्रालय के सुरक्षा कर्मियों को मिली तो उन्होंने किसी तरह की कोई देरी किए बिना   घटना के स्थान पर पहुंच गए। मौके पर घटना स्थल से मिले भारतीय प्रवासी के श’व को उन्होंने फो’रेंसिक जांच के लिए भिजवा दिया। मिशरेफ एरिया के पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर आ’त्मह’त्या का केस दर्ज किया गया है।

कुवैत के मिशरेफ़ इलाके में एक भारतीय प्रवासी ने लगाई फां'सी

वहीं बात करें कुवैत को लेकर उसकी हवाई सेवा के बारे में तो, बता दें कि कुवैत के DGCA ने हाल ही में कहा कि एक बार फिर दोबारा से ब्रिटिश एयरवेज हीथ्रो एयरपोर्ट से कुवैत के लिए एक हफ्ते में 3 फ्लाइटों का संचालन करने वाली है। फिलहाल इस समय कुवैत की तरफ से 32 देशों पर लगा प्रतिबंध अभी भी जारी है। लेकिन इसी बीच एक हैरान करने वाली खबर आई है, दरअसल कई भारतीय दुबई में 14 दिन का क्वारंटीन बिताने के बाद कुवैत जा रहे है।

बता दें कि अगर लोग दुबई फिर किसी और देश जिसके ऊपर ये प्रतिबंध ना लगा हो,वहां जाकर 14 दिन का क्वारंटाइन पिरियड अच्छे से पूरा करते है तो वो लोग वैध वीजा के साथ कुवैत में वापस आ सकते है। कई सारे भारतीय प्रवासियों ने इसी तरह से कुवैत में वापस एंट्री ली है। कुवैत गए कुछ भारतीयों ने बताया कि अगर लोग सही तरीके से बताए गए निर्देशों का पालन करे तो ये सारा प्रोसेस बहुत ही आसान है। इसके साथ ही बता दें कि भारत में कई ऐसी ट्रेवल एजेंसियां है जो यात्रियों को यात्रा करने के लिए दुबई वीजा पैकेज दे रही है।