Placeholder canvas

कुवैत की नगर पालिका ने देश में इतने जगहों पर मारा छापा, लटकाए ताले!

हाल ही में कुवैत से बड़ी खबर सामने आई है, बता दें कि कुवैत नगर पालिका के निरीक्षकों ने कई कमर्शल कैम्पस, किराने की दुकानों, कॉफी कैफे और रेस्तरां का दौरा करते हुए देश के कई जगहों पर छापे मारी की है। कुवैत की येन निरीक्षक स्वास्थ्य उपायों पर भरपूर निगरानी कर रही है। जिससे ये साफ पता चलता है कि इन सभी जगहों पर स्वास्थ्य का ध्यान किस कदर अच्छे ढंग से रखा जा रहा है।

नगर पालिका की इस निगरानी में लोगों का फेस पर मास्क पहनना, हाथो में दस्ताने पहनना और दूसरे व्यक्ति से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने जैसे उपाय शामिल है। कुवैत की नगर पालिका की तरफ से चलाए रहे इस अभियान में पूरे देश की 6, 450 दुकानें शामिल है, जिनमें से 62 दुकानों को कोरोना वायरस के बचाव से जुड़े नियमों का पालन ना करते हुए उल्लंघन करने की वजह से बंद कर दिया गया है।

कुवैत की नगर पालिका ने देश में इतने जगहों पर मारा छापा, लटकाए ताले!

जानकारी के लिए बता दें कि कुवैत में 523 जगह ऐसी है जिन्हें नियमों का उल्लंघन करने के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही 386 दुकानों को चेतावनी दी गई है।

बताए गए रिपोर्ट की माने तो नगरपालिका के निरीक्षकों ने इंवेस्टमेंट सेक्टर और रेस्तरां में 6,450 किराना स्टोरों की जमीनी स्तर पर छापे मारी की है। जिसमें 133 दुकानों को उल्लंघन करने के लिए बंद कर दिया गया है, इसके साथ ही पालिका के आदेशों का पालन नहीं करने वाले 27 दुनाकों के बंदियों पर आदेश जारी किए गए। अगर बात करे कुवैत देश में कोरोना वायरस के हालात की तो बता दें कि इस समय देश में कोरोना वायरस में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। यहीं वजह है कि कुवैत में आम लोगों को फेस मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है।