Placeholder canvas

कुवैत ने जारी की नई कोरोना रिपोर्ट, जानिए नए केस, रिकवर और मौ’तों की संख्या

कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने रविवार के दिन देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट जारी की है। जिसे पढ़ते हुए मंत्रायल ने बताया कि कुवैत के अंदर रविवार के दिन कोरोना वायरस के 378 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1, 57, 777 हो गई है। कुवैत की हैल्थ मिनीस्ट्री ने ये भी घोषणा भी की है कि देश में कोरोना वायरस की वजह से आज के दिन एक भी नई की मौ’त नहीं हुई है।

हालांकि कुवैत में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की गिनती इस समय बढ़ कर 947 हो गई है। इन सभी भ’यानक खबरों के बाद मिनिस्ट्री ने एक दिल को सुकून देने वाली जानकारी भी दी है, मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना के 464 नए मरीज रिकवर भी हो गए है।

कुवैत ने जारी की नई कोरोना रिपोर्ट, जानिए नए केस, रिकवर और मौ'तों की संख्या

इसके साथ ही देश में कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की कुल गिनती बढ़ कर 1, 51, 142 हो गई है। वहीं देश में इन नए मामलों का पता लगाने के लिए नागरिकों और निवासियों के बीच 8, 251 नए कोरोना टेस्ट किए गए है। इसके साथ ही कुवैत में कोरोना वायरस टेस्ट की कुल संख्या 1, 397, 545 हो गई है।

बात दें कि हाल ही में कुवैत के मौसम विभाग ने देश के लोगों को एक चेतावनी दी है। जिसमें मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी दी है कि देश में अब जल्द ही कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। NCM के ऑफिसर मुहम्मद करम ने अपने बयान में कहा कि अगले हफ्ते के बुधवार तक कुवैत के खुले और रेगिस्तान वाले क्षेत्रों में तापमान 0 डिग्री पहुंच जाएगा। इसके अलावा रिहायशी इलाकों में तापमान का लेवल 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है।