Placeholder canvas

कुवैत ने जारी की नई कोरोना रिपोर्ट, इतने लोगों की कोरोना से मौ’त, 1.5 लाख पार पहुंचा रिकवरी का मामला

New Delhi: कुवैत ने डेली मीडिया ब्रिफिंग के दौरान देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 28 जनवरी 2021 गुरुवार के दिन को देश की कोरोना रिपोर्ट को अनाउंस किया है। मंत्रालय ने रिपोर्ट को अपडेट करते हुए पिछले 24 घटों के अंदर सामने आए कोरोना के नए केस, नई रिकवरी और कोरोना से हुई नई मौ’त के आंकड़ों के बारे में बताया है। गुरुवार को मंत्रालय ने बताया कि देश में 648 नए कोरोना वायरस के मरीज अब पूरी तरह से रिकवर हुए है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में 588 नए कोरोना वायरस के मामलों सामने आए है। इसके साथ ही कोरोना वायरस की वजह से 1 नई मौ’त भी हुई है।

वहीं इसके साथ मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1, 63, 450 तक पहुंच गई है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 1, 56, 387 तक आ गई है। आज की एक नई मौ’त के साथ देश भर में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों का आंकड़ा अब बढ़ कर 958 हो गया है।

कुवैत ने जारी की नई कोरोना रिपोर्ट, इतने लोगों की कोरोना से मौ'त, 1.5 लाख पार पहुंचा रिकवरी का मामला

इस समय देश के अंदर कोरोना वायरस के 6,105 से ज्यादा एक्टिव मामले हैं, जिनमें से कोरोना के 46 मरीज काफी गंभीर स्थिति में हैं। इन सब के साथ ही मंत्रालय ने भी बताया कि देश में नागरिकों और निवासियों के बीच 9, 964 से अधिक नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है, जिसके बाद कुवैत में कोरोना वायरस के टेस्टिंग कुल आंकड़ा मिलाकर 1, 500, 913 पहुंच गया है।

कुवैत के लिए जाने वाली फ्लाइट को लेकर एक बड़ी खबर समाने आई है खबर है कि दुबई से कुवैत के लिए कोई फ्लाइट खाली नहीं है और किसी भी एयरलाइन में कुवैत जाने के लिए टिकट उपलब्ध नहीं है। जानकारी के अनुसार, कुवैत जाने वाली एयरलाइन कंपनियों और ट्रैवल एजेंसियों ने कहा कि यूएई और तुर्की की उड़ानों पर 20 फरवरी तक कोई सीट उपलब्ध नहीं है।