Placeholder canvas

कुवैत ने जारी की आज कोरोना रिपोर्ट, एक दिन सामने आए 698 नए केस, हुई इतने लोगो मौ’त और रिकवरी

इन दिनों कुवैत में हर दिन कोरोना वायरस के आंकड़े आसमान छू रहे है। देश में कोरोना वायरस के ये बढ़ते केस देख कर हर कोई बहुत ही परेशान है, कोरोना के कहर से बचने के लिए कुवैत में कई सारे एतिहाद उपाए किए जा रहे है। हाल ही में बुधवार को कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट करते हुए देश के नए आकड़ों की जानकारी दी है। हैल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर नोवल कोरोना वायरस के 698 नए मामलों को पुष्टि के साथ दर्ज किया गया है।

जिसके बाद ही देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 96, 999 तक पहुंच गई है। देश में कल के मुकाबले आज कोरोना वायरस के केस 131 कम आए है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 968 नए मरीज रिकवर भी हुए, यकिनन की ही ये रिकवरी देश में कोरोना से लड़ने की हिम्मत देगी। इन शानदार रिकवरी के बाद अब देश में कोरोना वायरस से रिकवर हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 87,187 तक पहुंच गई है।

कुवैत ने जारी की आज कोरोना रिपोर्ट, एक दिन सामने आए 698 नए केस, हुई इतने लोगो मौ'त और रिकवरी

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. अब्दुल्ला अल सनद ने देश की कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट करते हुए ये भी बताया कि कोविड -19 की वजह से देश में 3 नई मौ’ते हुई है। जिसके बाद देश में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़ कर 571 तक पहुंच गई है।

कुवैती न्यूज एजेंसी कूना के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 93 ऐसे मरीज है जिनका कुवैत के अस्पताल में गहन उपचार किया जाता है। पिछले 24 घंटों के अंदर देश में नागरिकों और निवासियों के बीच 5, 384 नए कोरोना वायरस टेस्ट किए गए है। इसके बाद से कुवैत में कोरोना वायरस के कुल टेस्टिंग की संख्या 6, 89, 588 तक पहुंच गई हैं।