कुवैत में विदेशी कामगारों की आई भारी कमी

कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है और ये खबर विदेशी कामगारों को लेकर है। दरअसल, खबर है कि कुवैत के रेस्तरां और होटल क्षेत्र को विदेशों से भर्ती के निलंबन के कारण डिलीवरी सेवाओं सहित श्रमिकों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है और इस बात की जानकारी अल कबास ने दी है।

अल कबास अखबार ने जानकारी देते हुए कहा है कि उसे मार्च 2020 और मार्च 2021 से आवास और खाद्य सेवाओं में श्रमिकों की संख्या में कमी दिखाने वाली सरकारी रिपोर्ट की एक प्रति प्राप्त हुई है। वहीँ रेस्तरां एसोसिएशन के प्रमुख फहद अल अर्बाश ने जोर देकर कहा कि “विदेशी श्रमिकों की भर्ती के निलंबन और रसोइयों, बेकर्स, मिठाई बनाने वालों और अन्य जैसे विशेष श्रमिकों की कमी के कारण रेस्तरां मालिक ठीक से काम करने में असमर्थ रहे हैं।”

कुवैत में विदेशी कामगारों की आई भारी कमी

वहीं अल कबास ने कहा कि स्थानीय श्रम बाजार में उपलब्ध श्रमिक रेस्तरां संचालन में विशिष्ट नहीं हैं और उन्हें खाद्य उद्योग में शामिल होने के लिए प्रशिक्षित करना आसान नहीं है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि कामगारों की कमी के कारण खानपान सेवाओं में कामगारों का वेतन दोगुने से भी अधिक हो गया है; जैसे कि एक रेस्तरां में क्लीनर को अब पहले केडी150 की तुलना में केडी300 वेतन मिलता है, जबकि रेस्तरां क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त लोगों को अब केडी400 की तुलना में केडी1,000 का भुगतान किया जाता है।

आपको बता दें, ये सब कोरोना वायरस की वजह से हुआ है। कोरोना वायरस की वजह लॉकडाउन लगाना पड़ा और इस वजह से कई कुवैत में काम करने वाले विदेशी कामगार वापस स्वदेश लौट गये। वहीं इस वायरस की वजह से अभी तक 45 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 21 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।