Placeholder canvas

91 साल के कुवैत के शासक अस्प’ताल में हुए भर्ती, हो रहा है मेडिकल चेकअप

हाल ही में अरब के देश सबसे अमीर देश कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि कुवैत के 91 साल के शासक को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की जानकारी कुवैत के राष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी ने दी है।वहीं आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि Sheikh Sabah Al Ahmad Al Sabah अच्छी हैल्थ कंडिशन में थे। हालांकि अभी तक उनकी मेडिकल रिपोर्ट का व्यौरा नहीं आया है।

कुवैत शासक की बेहतरी के लिए दुआ करते हुए ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने ट्विटर पर लिखा है कि वह Sheikh Sabah Al Ahmad Al Sabah की जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं ट्विटर प्लेटफार्म पर कुवैत के शासक के लिए प्रार्थनाएं शुरू हो गए हैं, सब उनके जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटने के लिए अपने संदेश सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे हैं।

91 साल के कुवैत के शासक अस्प'ताल में हुए भर्ती, हो रहा है मेडिकल चेकअप

बता दें, शेख सबा ने जनवरी 2006 से कुवैत पर शासन करना शुरू किया था और अब तक वही कुवैत के शासक के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रीय मुद्दों को हल करने के लिए कूटनीति पर जोर दिया, जैसे कि चार अरब देशों की तरफ से कतर के जारी बहिष्कार और इराक और सीरिया जैसे युद्धग्रस्त देशों के लिए प्रमुख दाता सम्मेलनों की मेजबानी करना।

बता दें कि 4.1 मिलियन के कुवैत देश में अब तक 58,000 से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके है। वहीं पूरे देश में अब तक कुल 400 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से म’र चुके है। हाल ही में कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस की रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया हैं कि कोरोना वायरस और कोविड -19 महामारी से 49,000 से अधिक लोग रिकवर हो चुके हैं।