Placeholder canvas

कुवैत ने की बड़ी घोषणा, भारत से आने वाली सभी International Flights पर आज से लगाई रोक

हाल ही में भारत के कोविड-19 मामलों में जबरदस्त बढोतरी हुई है जिसकी वजह से कई देशों ने इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत के यात्रियों पर यात्रा प्रतिबंध की घोषणा करी है। वहीं अब इस लिस्ट में कुवैत भी शामिल हो गया है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को कुवैत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि भारत से आने वाली सभी प्रत्यक्ष वाणिज्यिक उड़ानों को 24 अप्रैल से रोक लगा दी जाएगी। वहीं नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने ये भी कहा कि ये घोषणा वैश्विक कोरोनोवायरस स्थिति के मूल्यांकन के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देश पर यह कदम उठाया गया था।

इसी के साथ इस बयान में ये भी कहा गया है कि भारत से सीधे या किसी अन्य देश से आने वाले सभी यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा, जब तक कि उन्होंने भारत से बाहर कम से कम 14 दिन नहीं बिताए हों। वहीं कुवैती नागरिकों, उनके पहले डिग्री रिश्तेदारों और उनके घरेलू कर्मचारियों को प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी इसी के साथ कार्गो सेवा भी जारी रहेगी।

इससे पहले  यूएई के अधिकारियों ने 24 अप्रैल भारत से सभी उड़ानों पर रोक लगाने की घोषणा करी थी। UAE के नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NCEMA) और जनरल अथॉरिटी ऑफ सिविल एविएशन (GCAA) ने कहा कि सस्पेंशन सभी यूएई-आधारित और विदेशी कैरियर्स पर लागू होता है।

कुवैत ने की बड़ी घोषणा, भारत से आने वाली सभी International Flights पर आज से लगाई रोक

इसी के साथ संयुक्त अरब अमीरात के नागरिक, राजनयिक मिशन, आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल, व्यवसायियों की उड़ानें और गोल्डन निवास वीजा धारकों को प्रवेश प्रतिबंध से छूट दी गई है। छूट प्राप्त लोगों को उड़ान भरने से पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा और 10-दिवसीय क्वारंटाइन से गुजरना होगा। इसी के साथ उन्हें आने के बाद भी चार और आठ दिनों में पीसीआर परीक्षणों से गुजरना पड़ेगा।

आपको बता दें,  हाल ही में भारत के 314,835 नए कोविड-19 संक्रमणों की दुनिया की सबसे ऊँची दैनिक वृध्दि दर्ज की गई, क्योंकि महामारी की दूसरी लहर ने स्वास्थ्य सेवाओं के संकट से जूझने की क्षमता को लेकर नए भय पैदा कर दिए था। वहीं दुनिया भर के देशों ने कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए भारत से यात्रियों पर यात्रा प्रतिबंध की घोषणा करी है।