Placeholder canvas

कुवैत के ग्रीन लाइन पर्यावरण समूह ने दी जानकारी, देश में वायु प्रदूषण में हुई है वृद्धि

कुवैत से एक बड़ी खबर सामने आई है और ये खबर वायु प्रदूषण को लेकर है। दरअसल, ग्रीन लाइन पर्यावरण समूह ने घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि कुवैत के वायु प्रदूषण में वृद्धि हुई है और वर्तमान में प्रदूषण चौथे स्तर पर है जिसे बहुत अस्वस्थ माना जाता है और इस बात की जानकारी अल जरीदा ने दी है।

अल जरीदा की एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्रीन लाइन ने दोपहर 2.5 बजे मापने वाले महीन कणों में वृद्धि का पता लगाया। ये प्रदूषक कार्सिनोजेनिक होते हैं और नग्न आंखों के लिए अदृश्य होते हैं क्योंकि वे धूल से छोटे होते हैं। वहीं पर्यावरण समूह ने यह भी बताया कि पर्यावरण लोक प्राधिकरण ने वायु प्रदूषण की समस्या का समाधान नहीं किया, जबकि EPA कानूनी रूप से जिम्मेदार है।

कुवैत के ग्रीन लाइन पर्यावरण समूह ने दी जानकारी, देश में वायु प्रदूषण में हुई है वृद्धि

 

आपको बता दें, कुवैत में वायु प्रदूषण में वृद्धि उस समय पर हुई है जब कुवैत समेत सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस कोरोना वायरस से दुनियाभर के देशों में 24 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 13 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।