Placeholder canvas

कुवैत के आंतरिक मंत्रालय ने किया 50 से ज्यादा मछुआरो को गिरफ्तार

कुवैत देश से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल बीते दिन यानि शुक्रवार को कुवैत देश के आंतरिक मंत्रालय ने 11 नौकाओं को जब्त करने और पर्यावरण संरक्षण कानून यानी EPL के उंल्लघन के लिए 58 मछुआरों की गिरफ्तारी करने का बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि कुवैत देश के आंतरिक मंत्रालय ने ये कदम पब्लिक अथॉरिटी फॉर एग्रीकल्चर अफेयर्स एंड फिश रिसोर्सेज यानी PAAFR और एवायर्मेंट पब्लिक अथॉरिटी की मदद करते हुए उठाया है।

कुवैत देश के आंतरिक मंत्रालय से मालूम चला है कि देश में जब्त होने वाली ये सारी 11 नावें पर्यावरण संरक्षण कानून यानी EPL के आर्टिकल नबंर 100 के उल्लंघन में कुवैत के समुद्र किनारे से डेढ़ मील दूर गैर कानूनी तरीके से समुद्र में जाल बिझाकर समुद्र के क्षेत्रिय जल से मछली पकड़ रहे थे।

कुवैत के आंतरिक मंत्रालय ने किया 50 से ज्यादा मछुआरो को गिरफ्तार

इसके साथ ही ये मछुआरे लोग भी करीब 8 टन और आधी मछलियों को जब्त किया गया है। ये सभी कार्यवाही PAAFR के नियमों के उलट की गई है। वहीं इसके साथ ही पब्लिक अथॉरिटी फॉर एग्रीकल्चर अफेयर्स एंड फिश रिसोर्सेज यानी PAAFR की तरफ से भी 11 उल्लंघन केस दर्ज किए गिए है।

वहीं अगर कुवैत देश में कोरोना वायरस के मामलों के बारे में बात करे तो बता दें कि कुवैत देश में कोरोना वायरस को लेकर लगातार नए कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे है। कुवैत में इन दिनों नए आमीर ने कोरोना वायरस के मामलों को कंट्रोल करने के लिए काफी सारे नए तरीके निकाल रहे है। कुवैत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1, 09, 441 हो गया है। वहीं देश में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों कि कुल संख्या 642 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही पूरे कुवैत देश में कुल कोरोना रिकवरी की संख्या मिलाकर 1, 01, 314 तक बढ़ गई है।