Placeholder canvas

दुबई में हुआ ड्राइव- इन सिनेमा लॉन्च, अब अपनी कार में बैठकर ले सकते हैं फिल्म देखने के मजा

हमें ये अब बताने की जरूरत नहीं हैं कि कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया किस कदर लॉकडाउन के अंदर बंद हो गई है। इसी लाकडाउन की वजह से शॉपिंग मॉल, सिनेमा घर और बाकी सभी चीजे पूरी तरह से बंद हो गई है। लेकिन इस मुसीबत में दुबई सरकार ने अपने लोगों के मनोरंजन का ख्याल रखते हुए इसका भी रास्ता निकाल दिया है।

हाल ही में द वूम मिनेमा के मॉल ऑफ अमीरात में कार फिल्म थिएटर को हाल ही में लॉन्च किया है। इस ड्राइव- इन सिनेमा के लॉन्च होने के बाद से ही ‘द दुबई मॉल’ में रील सिनेमा ने अपनी बुर्ज खलीफा सिल्हूटेड स्क्रीन का इनोग्रेशन किया, जो देश की जनता के लिए 30 मई से खोल दिए गए हैं।

दुबई में हुआ ड्राइव- इन सिनेमा लॉन्च, अब अपनी कार में बैठकर ले सकते हैं फिल्म देखने के मजा

हाल ही में दुबई में शुरु हुए इस ड्राइव-इन सिनेमा के बार में बात करते हुए रील सिनेमा ने बताया कि “कोरोना वायरस के एतिहात के तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को ध्यान में एक कार के अंदर सिर्फ दो लोगों को बैठकर फिल्म देखने की इजाजत होगी। इस ओपन – एयर वेन्यू में एक समय में सिर्फ 75 कारों को ही अंदर जाने की अनुमती होगी। इसके साथ ही फिल्म देखते टाइम दर्शकों को पॉपकोर्न, स्नैक्स और सॉफ्ट ड्रिंक्स की फैसेलिटी भी दी जाएगी। इन सब सुविधाओं के लिए दर्शको को DH180 यानी की 1032 रूपए भुगतान करने होंगा।”

जिन लोगों को पता नहीं उन्हें ये बता दे कि ड्राइव – इन सिनेमा कोई नया आडिया नहीं हैं, ये एक पुराना कॉन्सेप्ट है। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को ध्यान में रखते हुए इस कॉन्सेप्ट को दुबई में फिर से शुरु किया गया है। जो अब तेजी से लोगों के बीच पसंद किया जा रहा है। इस कॉन्सेप्ट के जरिए अभी व्यक्ति कार में आराम से बैठकर थिएटर फिल्म का आनन्द ले सकता है। इस ड्राइव इन थिएटर में व्यक्ति को अपनी गाड़ी को केवल पार्किंग एरिया में पार्क कर देना होगा, जहां कई और गाड़ियां होगी। इस पार्किंग में गाड़ी के सामने एक बड़ी स्क्रीन पर ही फिल्म दिखाई जाएगी। इस तरह से कई सारे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फिल्म के मजे से सकते है।