Placeholder canvas

कोविड 19: कुवैत के स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा, देश में एक बार फिर लौट चुका है सामान्य जनजीवन

कुवैत के स्वास्थ्य मंत्री डॉ बासेल अल-सबाह ने कहा है कि मौजूदा समय में कुवैत उन कुछ और भाग्यशाली देशों में से एक है जहां पर कोरोना महामारी के बाद अब सामान्य जीवन वापस लौट चुका है।

अपनी बात को जारी रखते हुए कुवैत के स्वास्थ्य मंत्री डॉ बासेल अल-सबाह ने कहा है कि कुवैत में जीवन सामान्य है, और टीकाकरण प्रक्रिया अभी भी तेजी से चल रही है, और सब कुछ उपलब्ध है।

वहीं उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना की वजह से हम मौजूदा समय में भी कुछ गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन पहले की तुलना में यह बेहत ही कम है। हम दुनिया का हिस्सा हैं और पूरी दुनिया को इससे छुटकारा मिले बिना हम महामारी से छुटकारा नहीं पाएंगे।” इसी के साथ मंत्री ने यह भी कहा कि कुवैत इस समूह के टीकाकरण को मंजूरी मिलने के बाद 5 से 12 वर्ष के आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए तैयार है।

कोविड 19: कुवैत के स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा, देश में एक बार फिर लौट चुका है सामान्य जनजीवन

वहीं दूसरी तरफ कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते मंगलवार को कोरोना के नए आकंड़े जारी किए हैं, जिसमें बताया गया कि देश में 1 दिन के भीतर 39 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गये है साथ ही इस वायरस की वजह से 1 मौ’त हुई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ अब्दुल्ला अल-सनद ने जानकारी देते हुए कहा है कि पंजीकृत संक्रमण के मामले 411,572 तक पहुंच गए है साथ ही मृ’त्यु के मामले 2,448 से ऊपर है।

वहीं उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में वायरस से उबरने वाले की संख्या 35 है जिसके बाद इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 408,459 तक पहुंच गयी है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि रिकवरी का प्रतिशत 99.24 हो गया है।